2-DG

2-DG एक नई स्टडी में दावा किया गया है कि डीआरडीओ की एंटी कोविड ड्रग कोरोना के सभी वेरिएंट के खिलाफ असरदार है.

नई दिल्ली: 2-DG पर स्टडी के अनुसार, 2-DG SARS-CoV-2 के मल्टीप्लीकेशन को कम करता है और संक्रमण प्रेरित साइटोपैथिक प्रभाव (सीपीई) और सेल डेथ से सेल को कम करता है.

15 जून को प्रकाशित इस स्टडी की अभी तक समीक्षा नहीं की गई है.

इसे अनंत नारायण भट्ट, अभिषेक कुमार, योगेश राय, धिविया वेदगिरि और अन्य ने लिखा है.

इस दवा को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के लैब इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (INMAS) द्वारा विकसित किया गया है.

डीआरडीओ ने एक बयान जारी कर बताया था कि 2DG के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी अस्पतालों में भर्ती,

कोविड मरीजों के इलाज में मदद के लिए दी गई है.

इसके मुताबिक, “आदर्श रूप से, डॉक्टरों द्वारा मध्यम लक्षण वाले और गंभीर लक्षण वाले मरीजों के लिए,

2-DG का इस्तेमाल जल्द से जल्द किया जाना चाहिए. यह अधिकतम 10 दिनों के लिए करना चाहिए.

डीआरडीओ ने कहा था कि अनियंत्रित डायबिटीज, गंभीर हृदय रोग की समस्या,

सांस की समस्या (ARDS), गंभीर लीवर की परेशानी और किडनी के मरीजों पर 2 डीजी का अध्ययन नहीं किया गया है,

इसलिए उन्हें यह दवा देने में सावधानी बरतनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: G-7 Summit: कच्चे माल पर लगे बैन हटाया जाय: इमैनुअल मैक्रों

इसके अलावा गर्भवती महिलाओं,

स्तनपान कराने वाली महिलाओं और 18 साल से कम उम्र के मरीजों को 2डीजी नहीं दी जानी चाहिए.

डीआरडीओ ने यह भी बताया था कि दवा के सप्लाई के लिए,

वे अपने अस्पताल को हैदराबाद स्थिति डॉ रेड्डीज लैब (2DG@drreddys.com) से संपर्क करने को कहें.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 17 मई को इस दवा की पहली खेप जारी की थी.

डॉ रेड्डीज लैब ने इसके एक पैकेट की कीमत 990 रुपए तय की है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here