2021 Yamaha Fascino 125 Fi : Yamaha ने हाईब्रिड से हटाया पर्दा

0
785
Yamaha Fascino

नई दिल्ली : Yamaha Fascino : इंडिया यामाहा मोटर ने 2021 यामाहा फसीनो 125 स्कूटर से पर्दा हटा लिया है.

स्कूटर के नए मॉडल में बड़े बदलाव किए गए हैं जिनमें इंजन से लेकर नए रंग और फीचर्स शामिल हैं.

Yamaha Fascino : यामाहा आने वाले कुछ ही हफ्तों में नई फसीनो 125 Fi हाईब्रिड की कीमतों का ऐलान करने वाली है.




स्कूटर में हुआ सबसे बड़ा बदलाव स्मार्ट मोटर जनरेटर है

जो असल में एक हाईब्रिड सिस्टम जैसा फीचर है और इसे लगाने का मकसद स्कूटर की ताकत बढ़ाना है.

स्कूटर के इंस्ट्रुमेंट कंसोल पर टैल-टेल लाइट भी दिया गया है जो यह जानकारी देता है

कि हाईब्रिड सिस्टम या पावर असिस्ट काम कर रहे हैं. बाकी फायदों में स्कूटर शांति से स्टार्ट होती है

और ऑटोमैटिक स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ आती है.

फसीनो 125 Fi हाईब्रिड के साथ समान 125 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो लिक्विड-कूल्ड है

और 8.08 बीएचपी ताकत के साथ 10.3 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

इस इंजन को पहले की तरह सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है.





स्कूटर डिस्क और ड्रम दोनों ब्रेक विकल्पों में उपलब्ध होगी.

बाकी फीचर्स में नई फसीनो के साथ एलईडी हैडलाइट, एलईडी टेललाइट और

डेटाइम रनिंग लाइट के अलावा डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और 190 मिमी डिस्क का विकल्प दिया गया है.

यामाहा स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट ऐप भी देगी.

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिटस्म में आन्सर बैक, लोकेट माय व्हीकल, राइडिंग हिस्ट्री, पार्किंग रिकॉर्ड और हज़ार्ड जैसे फीचर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.

नई फसीनो 125 में कई सारे काम करने वाली चाबी के साथ सीट खोलने का सिस्टम,

सीट के अंदर 21-लीटर स्टोरेज, फोल्ड होने वाली कारगर हुक,

मेंटेनेंस मुक्त बैटरी के साथ विकल्प में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

फसीनो 125 Fi हाईब्रिड के साथ रंगों की व्यापक रेन्ज पेश की गई है.

इसका ड्रम ब्रेक वेरिएंट तीन नए रंगों – विविड रैड, येल्लो कॉकटेल और कूल ब्लू मैटेलिक व्हाइट में उपलब्ध है,

वहीं डिस्क ब्रेक वेरिएंट के साथ कंपनी ने विविड रैड स्पेसिआ, मैट ब्लैक स्पेशल और कूल ब्लू मैटेलिक रंग पेश किए हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here