Former IG Vijay Pratap सीएम अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में AAP में शामिल

0
144
Former IG  Vijay Pratap

Former IG Vijay Pratap,1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि कुंवर विजय प्रताप को ‘आम आदमी का पुलिसवाला’ कहा जाता था.

नई दिल्ली: Former IG Vijay Pratap दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को दोपहर करीब सवा 12 बजे वे अमृतसर एयरपोर्ट उतरे.

कुंवर विजय प्रताप पवित्र ग्रंथ की बेअदबी मामले में जांच कर चुके हैं.



इस घटना ने पंजाब में राजनीतिक और सामाजिक असर डाला..

कुंवर विजय प्रताप सिंह कोटकपूरा गोलीकांड मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम के वरिष्ठ सदस्य थे.

Former IG  Vijay Pratap 2015 में कोतकापुरा Kotkapura में पुलिस फाइरिंग के लिए गठित एसआईटी (SIT) का भी हिस्सा रहे थे.

इस रिपोर्ट को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था,

जिसके बाद विजय प्रताप ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (Voluntary Retirement)ले ली थी.

इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि कुंवर विजय प्रताप कोई राजनीतिज्ञ नहीं हैं.

उन्हें ‘आम आदमी का पुलिसवाला’ कहा जाता था.

हम सब यहां देश की सेवा करने के लिए हैं.

इसी भावना के साथ वह आज ‘आप’ में शामिल हुए हैं.


पंजाब के मुख्यमंत्री के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लिए आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार सिख समुदाय से होंगे.

यह कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिस पर पूरा पंजाब गर्व महसूस करता है.

सीएम ने आगे कहा केजरीवाल सिद्धू पर तीखी टिप्पणी करने से बचे,

मैं सिद्धू साहब का बहुत सम्मान करता हूं लेकिन वो कांग्रेस पार्टी के नेता है उन पर किसी तरह की Loose Talk नहीं करनी चाहिए.

पंजाब में अन्य पार्टियों से गठबंधन पर केजरीवाल ने पंजाबी में कहा – अगर गठबंधन की जरुरत होगी तो मीडिया को जरूर बताएंगे.

पंजाब में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले ‘आप’ नेता का दौरा हो रहा है.

केजरीवाल ने रविवार को ट्वीट कर कहा था, ”पंजाब बदलाव चाहता है.

केवल आम आदमी पार्टी से ही उम्मीद है. कल आपसे अमृतसर में मिलता हूं.


साल 2017 के विधानसभा चुनाव में आप मुख्य विपक्षी पार्टी बनकर उभरी थी.

पिछले चुनाव में आप पहली बार लड़ थी और 20 सीटें अपने नाम की थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here