Punjab Congress में कैप्टन और सिद्धू के बीच सियासी लड़ाई

0
193
Punjab Congress

नई दिल्ली : पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस (Punjab Congress) में जारी अंदरूनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है.

सरकार राज्य में दो गुटों में बट चुकी है और पार्टी में नेतृत्व की लड़ाई जारी है.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) और

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच में चल रही सियासी लड़ाई अब और

भी बढ़ती हुई नजर आ रही है.

इस बीच सूत्रों के मुताबिक, पार्टी में अंदरूनी कलह के बीच अमरिंदर सिंह फिर एक बार केंद्रीय कांग्रेस टीम से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं.

अमरिंदर सिंह दिल्ली में कल मंगलवार सुबह 11 बजे पार्टी के वॉर रूम में कांग्रेस

के तीन सदस्यीय पैनल से मुलाकात करेंगे.

बता दें कि इससे पहले सीएम अमरिंदर सिंह पार्टी में उठक पटक के बीच दो बार राहुल गांधी से भी मिल चुके हैं.

एक नेता ने जानकारी देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अभी तक पंजाब में नेतृत्व को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया है.

22 जून को बैठक के दौरान पंजाब में चल रही पॉलिटिकल क्राइस का समाधान खोजना है.

गौरलतब है कि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में पार्टी में लगातार जारी

कलह सभी के लिए एक बड़ी चिंता है.

हाईकमान कोशिश में लगा है कि चुनावों से पहले सरकार में जारी विवाद को पूरी तरह से खत्म किया जाए.

अगर पार्टी में विवाद जल्द नहीं खत्म होता तो पंजाब में होने वाले चुनावों में कांग्रेस

को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.

पार्टी विधायकों ने इस बात पर चिंता जताई है कि पिछले चुनाव से पहले किए गए पार्टी के ज्यादातर वादे पूरे नहीं किए गए हैं,

इसलिए उन्हें ग्रामीण मतदाताओं (Rural Voters) के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है.

वहीं, हाल ही में पंजाब कैबिनेट ने कांग्रेस विधायकों के बेटों को सरकारी नौकरी देने का फैसला है

 

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here