नई दिल्ली: Farmers Protest Movement: देश में केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन के आज सात माह पूरे होने जा रहे हैं.
आज किसान दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने जा रहे हैं
और विभिन्न राज्यों में वहां के राज्यपालों को ज्ञापने सौंपने वाले हैं.
भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने कहा, आंदोलन को आज 7 महीने पूरे हो गए हैं,
हमारा आंदोलन जारी रहेगा, महीने में दो बार लोग यहां बड़ी संख्या में ट्रैक्टर के साथ आएंगे.
ये भी पढ़ें:IT Minister Ravi Shankar Prasad के अकाउंट को Twitter ने एक घंटे किया ब्लॉक
खुफिया अलर्ट के बाद देश और राजधानी दिल्ली में अलग-अलग जगह पर भारी संख्या में सुरक्षा बल और पुलिस बलों को तैनात किया गया है.
कड़ी सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है,
क्योंकि पाकिस्तान की आईएसआई किसान आंदोलन में हिंसा भड़काने के अपने प्लान को अंजाम देने की तैयारी में हैं.
पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक, किसान आज देशभर में राज्यपाल को ज्ञापन देंगे.
Farmers Protest Movement के 7 महीने पूरे होने पर आज किसान राज्यपाल और उपराज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे.
इसको देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उपराज्यपाल निवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, आंदोलन को आज 7 महीने पूरे हो गए हैं,
दो दिन से दिल्ली में काफी लोग आ रहे हैं.
सरकार जब चाहे तब बातचीत शुरू कर सकती है, हमारा आंदोलन जारी रहेगा.
महीने में दो बार लोग यहां बड़ी संख्या में ट्रैक्टर के साथ आएंगे.
इस बार सहारनपुर और मुजफ्फरनगर से ट्रैक्टर आए हैं.
दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के 7 महीने पूरे होने पर आज किसान ट्रैक्टर रैली करेंगे.
इसके मद्देनज़र ITO पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के 7 महीने पूरे होने पर टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
वहीं, हरियाणा के पंचकूला के नाडा साहिब गुरुद्वारा के पास राजभवन की तरफ मार्च के लिए किसान इकट्ठे हो गए हैं.
DCP ने बताया, ”किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं.
हमारे पास पर्याप्त सुरक्षाबल हैं.
आशा है कि आज के सभी कार्यक्रम बिना कानून और व्यवस्था की स्थिति खराब किए होंगे.’
किसान आज दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने जा रहे हैं.