2022 महिंद्रा XUV700 को मिलेंगे ऑटो बूस्टर हैडलैंप्स, जल्द लॉन्च होगी नई SUV

0
588
XUV700

नई दिल्ली : XUV700 : नई महिंद्रा XUV700 के भारत में लॉन्च की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है

और कंपनी ने लॉन्च से पहले SUV की एक झलक जारी की है जिसमें ऑटो बूस्टर हैडलैंप्स दिखाई दिए हैं.

माना जा रहा है कि नई XUV700 के साथ सेगमेंट में पहली बार दिए जाने वाले कई फीचर्स मिलेंगे.

इसी साल कहीं लॉन्च की जाने वाली नई XUV700 कंपनी की सबसे महंगी SUV होगी जो महिंद्रा की प्रचलित 7-सीटर XUV500 की जगह लेगी.

बता दें कि साल 2021 में ही नई 7-सीटर SUV को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा.

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इससे पहले नई SUV की पूछताछ को लेकर जानकारी भी दी थी.

नए टीज़र वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही SUV जब 80 किमी/घंटा की रफ्तार से आगे बढ़ती है तो अपने आप बूस्टर हैडलैंप शुरू हो जाता है.

भारत में महिंद्रा XUV500 के उत्पादन को लेकर कुछ समय पहले हमारे द्वारा पूछे गए एक सवाल के महिंद्रा के प्रवक्ता ने कहा कि

, “XUV700 के लॉन्च के साथ ही कंपनी XUV500 का उत्पादन रोक देगी.

” गौरतलब है कि ह्यून्दे क्रेटा, किआ सेल्टोस और जीप कम्पस जैसी कारों के लॉन्च होने के बाद XUV500 पुरानी सी लगने लगी थी

और यही वजह है कि महिंद्रा ऑटोमोटिव अब इस कार को XUV700 नाम से बाज़ार में लाने वाली है.

XUV700 के साथ बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स मिलने का दावा किया गया है.

 

इसे 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीज़ल इंजन विकल्पों में पेश किया जाएगा

जो मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ वैकल्पिक ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम में उपलब्ध होगी.

स्पाय शॉट्स के हिसाब से नई SUV इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स और ऐडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ आएगी.

इसके अलावा कार को 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी,

आईसोफिक्स और चारों पहियों में डिस्क ब्रेक्स जैसे कई और फीचर्स मिलेंगे.

XUV700 के साथ पूरी तरह एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, नई बड़ी ग्रिल, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स और नए एलईडी टेललाइट्स दिए जाएंगे.

नई महिंद्रा XUV700 के केबिन में मर्सिडीज़-बेंज़ स्टाइल का बड़ा सिंगल स्क्रीन दिया जाएगा जो इंफोटेनमेंट

और इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर के लिए स्प्लिट डिस्प्ले के साथ आएगा.

पिछली स्पाय फोटोज़ की मानें तो इंटीरियर ट्रिम तुरपाई वाले फॉ लैदर के साथ दिखा है

जो डुअल-टोन ब्लैक और बेज कॅम्बिनेशन में आया है.

केबिन में संभवतः नई फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील,

सैटिन फिनिश वाले इंटीरियर ग्रैब हैंडल और क्रोम बेज़ल्स के साथ चौड़े एसी वेंट्स मिलेंगे.

फीचर्स की बात करें तो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ दिए जा सकते हैं

और हमें बिल्कुल आश्चर्य नहीं होगा अगर महिंद्रा XUV700 के साथ वायरलेस चार्जिंग मिले.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here