भारत ने किया Agni Prime Missile का सफल परीक्षण

0
209

नई दिल्ली : Agni Prime Missile का सफलता पूर्वक परीक्षण भारत ने सोमवार को ओडिशा तट पर किया.

आज सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर ओडिशा के तट पर डॉ अब्दुल कलाम टापू पर अग्नि सिरीज की एक नई मिसाइल अग्नि-प्राइम का सफल परीक्षण किया.



नई परमाणु-सक्षम मिसाइल पूरी तरह से कम्पोजिट मैटिरियल से बनी हुई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षण के दौरान मिसाइल सभी पैमानों पर सटीक पाई गई है.

यह मिसाइल 2000 किमी तक वार कर सकती है.


Agni Prime Missile अपनी श्रेणी की मिसाइलों की तुलना में काफी हल्की और छोटी है, लेकिन मारक क्षमता शानदार है.

डीआरडीओ के अधिकारियों ने बताया कि इस नई मिसाइल में कई नई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है.

इससे पहले भारत पहले ही अग्नि श्रेणी कई मिसाइलें सेना में शामिल कर चुका है.

अग्नि सीरीज की ये नई मिसाइल Agni Prime 1000-2000 किलोमीटर तक सटीक निशाना साध सकती है.

उम्मीद है कि इस मिसाइल को जल्द ही सेना में शामिल किया जा सकता है.

यह मिसाइल परमाणु हथियारों के साथ हमला करने में सक्षम है.



नई मिसाइल में कई नई तकनीकों को शामिल किया गया है.

भारत ने पहली बार साल 1989 में अग्नि मिसाइल का परीक्षण किया था.

उस समय अग्नि मिसाइल की मारक क्षमता तकरीबन 700 से 900 किलोमीटर थी.

साल 2004 में इसे भारतीय सेना में शामिल किया गया था.
तब से लेकर अब तक भारत अग्नि सीरीज की 5 मिसाइल लॉन्च कर चुका है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here