नई दिल्ली : Tata Motors ने बड़ी खामोशी से अपनी Tata Tiago हैचबैक का नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया है.
कंपनी ने इस नए XT(O) वेरिएंट को भारतीय बाजार में 5.48 लाख रुपये की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में उतारा है.
यह XT ट्रिम पर बेस्ड है.
नया वैरिएंट केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में ही मिलेगा.
यह नया वैरिएंट बेस XE और XT ट्रिम्स के बीच में आता है.
XE ट्रिम के मुकाबले नया XT(O) वैरिएंट 47,900 रुपये महंगा है.
इसमें बॉडी कलर्ड डोर ORVMs के साथ LED टर्न इनडीकेटर्स दिए दिए हैं.
इसके अलावा इसमें बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स, 14-इंच के स्टील रिम्स.
स्टीयरिंग व्हील पर प्रीमियम पियानो ब्लैक फिनिश, इंटीरियर लैंप्स.
इंफोटेनमेंट सिस्टम के पास पियानो ब्लैक फिनिश, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक.
डे एंड नाइट IRVM, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, 4-स्पीकर्स, कीलेस एंट्री.
फ्रंट एंड रियर पावर विंडोज और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
XT ट्रिम के मुकाबले नया वेरिएंट 15,000 रुपये सस्ता है.
हालांकि, इसमें हरमन का कनेक्ट नेक्स्ट इंफोटेनमेंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी.
AM/FM, स्पीड डिपेंडेंट वॉल्यूम कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे.
इस नए वैरिएंट में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है.
Tata Tiago XT(O) के पावर परफॉर्मेंस की बात करें.
तो इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला 1.2-लीटर का रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है.
इसका इंजन 85 bhp की मैक्सिमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
इसका इंजन 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन से लैस है.
Tata Tiago XTA वेरिएंट
इससे पहले इस साल मार्च महीने में टाटा मोटर्स ने अपनी Tiago हैचबैक का नया XTA वेरिएंट भारत में लॉन्च किया था.
इस नए ट्रिम के लॉन्च के बाद Tiago लाइन-अप में ग्राहकों को चार AMT वेरिएंट्स मिलने लगे.
Tiago का नया XTA वेरिएंट XT ट्रिम पर बेस्ड है। यही वजह है कि इसमें XT ट्रिम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इस हैचबैक में Harman का 7-इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दी गई है.
इसमें कंपनी की तरफ से 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं.