India Global Forum: अदार पूनावाला बोले, 2-3 साल में खत्म हो सकती है महामारी

0
186
India Global Forum

नई दिल्ली : India Global Forum :सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ ने Adar Poonawalla ने Vaccine की सप्लाई से जुड़ी चुनौतियों के बारे में चर्चा की.

उन्होंने यह भी बताया कि स्थिति से निपटने के लिए क्या किया जाना चाहिए.


बुधवार को इंडिया ग्लोबल फोरम 2021 को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा.




India Global Forum : कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनी का सीईओ होने के नाते उन्हें किस-किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा.

उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना की Second Wave of Corona ज्यादा घातक साबित हुई.

हालात से निपटने के लिए उन्होंने अपने सभी प्लांट में ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को वैक्सीन बनाने के काम में लगाया.

उन्होंने कहा कि कोरोना से पैदा हुए हालात से निपटने के लिए उन देशों को आगे आना होगा.

जिनके पास वैक्सीन बनाने की ज्यादा क्षमता है.

पूनावाला ने कहा कि US, UK.

India और China जैसे वैक्सीन का ज्यादा उत्पादन करने में सक्षम देशों को खास रणनीति बनाने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, “मैंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमेशा वैश्विक स्तर पर मिलकर काम करने की वकालत की है.


हमें इस दिशा में वैश्विक नियमों (Global regulations) और तय मानकों के साथ आगे बढ़ना होगा.

मुझे भरोसा है कि हम ऐसे मानक पर सहमत होंगे जो सभी को स्वीकार्य होगा. इससे हमारा काफी समय बचेगा.

सीरम इंस्टीट्यूट (SII) के सीईओ ने कहा.

कि लंबी अवधि की क्षमता विकसित करने के लिए दुनिया के देश मिलकर काम कर सकते हैं.




उन्होंने कहा, “इस महामारी के 2-3 साल में खत्म हो जाने की उम्मीद है.

ऐसे में हमें बड़े पैमाने पर वैक्सीन की उत्पादन क्षमता बनानी होगी.


पांच साल में दूसरी महामारी आ सकती है. फिर हमें नए सिरे से चीजें शुरू करनी होगी.

क्यों ने हम अगले 15 साल के लिए क्षमता विकसित करें.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here