Tata Nexon EV : देश में धड़ल्ले से बिक रही है ये किफायती इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में चलती है 312Km

0
1180
Tata Nexon EV

लखनऊ : Tata Nexon EV : भारतीय बाजार में बीते कुछ सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ी है.

इस दौरान कई वाहन निर्माता कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में उतारा है.

लेकिन इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल सेग्मेंट में टाटा मोटर्स की Nexon EV पर लोग ज्यादा भरोसा कर रहे हैं.

टाटा मोटर्स ने आज बीते जून महीने में वाहनों की बिक्री रिपोर्ट पेश किया है.




जिसके अनुसार Tata Nexon EV एक बार फिर से देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार बनी है.

कंपनी द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार, बीते जून महीने में कंपनी कुल 24,110 यात्री वाहनों की बिक्री की गई है.

इस दौरान कंपनी ने नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी के कुल 650 यूनिट्स की बिक्री की है.

अब तक कंपनी ने इस कार के 4,500 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है.

कंपनी का दावा है कि पिछले साल 2020 के जून महीने के 11,419 यूनिट्स.

के मुकाबले इस साल जून महीने में वाहनों की बिक्री तकरीबन 111 प्रतिशत तक बढ़ गई है.

टाटा मोटर्स द्वारा हाल ही में पेश किए गए नए मॉडलों ने कंपनी की बिक्री को नई रफ़्तार दी है.

जिसमें टाटा सफारी से लेकर टाटा हैरियर, नेक्सॉन, टिएगो, अल्ट्रॉज और टिगोर जैसे मॉडल शामिल हैं.

ये नए मॉडल न केवल आधुनिक डिजाइन के साथ आते है.




बल्कि कंपनी ने इसमें एडवांस फीचर्स और तकनीक का भी प्रयोग किया है.

जो इन्हें ग्राहकों के बीच लोकप्रिय बना रहा है.

कैसी है नई इलेक्ट्रिक एसयूवी

जहां तक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बात है तो हाल ही में Tata Nexon EV.

को अपडेट करते हुए आज इसमें कुछ खास फीचर्स को जोड़ा गया है.

इसमें अब बटन-लेस और डायल-लेस इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है.

यह सात इंच का डिस्प्ले है जो टाटा के कनेक्ट नेक्स्ट ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) से लैस है.

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 13.99 लाख रुपये से लेकर 16.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)के बीच है.

कंपनी ने इस एसयूवी में दमदार बैटरी पैक के साथ कुछ आकर्षक फीचर्स को भी शामिल किया है.

जिसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम.

ऑटो हाइलाइट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, पार्क एसिस्ट, ऑटो रेन सेंसिंग वाइपर्स, इलेक्ट्रिक टेलगेट इत्यादि शामिल हैं.

इसमें कंपनी ने 30.2 kWh की क्षमता का लथियम-आईऑन लिक्विड कूल्ड बैटरी पैक दिया है.

कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में 312 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है.

इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 127bhp की दमदार पावर और 245Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here