Actor yami gautam पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप,ईडी ने भेजा नोटिस

1
423
Actor yami gautam

Actor yami gautam को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने वाले कानून FEMA (Foreign Exchange Management Act) के तहत पूछताछ का समन भेजा है

एंटरटेनमेंट डेस्क,लोक हस्तक्षेप

Actor yami gautam का नाम एक कानूनी मामले में फंसता नजर आ रहा है.

ऐक्ट्रेस यामी गौतम को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ईडी ने नोटिस भेजा है,

और अगले हफ्ते पेश होकर अपने बयान दर्ज कराने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती के साथ Anupama की स्टारकास्ट फोटो इंटरनेट पर वायरल

यामी गौतम को पूछताछ के लिए यह दूसरा समन जारी किया गया है और उन पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लग रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी ने यामी गौतम को मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने वाले कानून FEMA (Foreign Exchange Management Act) के तहत पूछताछ का समन भेजा है

और उन पर विदेशी धन को लेकर वित्तीय अनियमितताओं की जांच चल रही है.

Actor yami gautam को 7 जुलाई 2021 को ईडी के सामने पेश होने और बयान दर्ज कराए जाने को कहा गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यामी गौतम के निजी खाते से विदेशी मुद्रा का लेन-देन हुआ है

जिसकी जानकारी उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय को नहीं दी थी.

इसके बाद यामी के ये लेन-देन जांच के दायरे में आ गए है.

अब यामी से पूछताछ में पता किया जाएगा कि उन्होंने विदेशी मुद्रा का यह लेन-देन किसके साथ और क्यों किया है.

बता दें कि यामी गौतम हाल में अपनी शादी को लेकर चर्चा में थीं.

ये भी पढ़ें:Bengali actress Nusrat Jahan के यश दास गुप्‍ता के साथ अफेयर की खबरें

यामी ने डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की है.

यामी और आदित्य धर ने एक साथ फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में काम किया था.

शादी के बाद यामी अब मुंबई लौट आई हैं और अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here