Kiran Rao

एंटरटेनमेंट डेस्क,लोक हस्तक्षेप

Kiran Rao और आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने फैंस को झटका देते हुए ये एलान कर दिया कि 15 सालों बाद दोनों आपसी सहमति के साथ अलग हो रहे हैं.

आमिर खान से अलग होने के बाद भी किरण राव हैं करोड़ों की मालकिन, जानें एक्टर के पास है कितनी संपत्ति

Kiran Rao की पहचान भले ही आमिर की पत्नी के तौर पर होती है लेकिन वोप्रोड्यूसर, स्क्रीन राइटर और डायरेक्टर हैं.

ऐसे में आमिर से अलग होने के बाद भी वो लग्जरी लाइफ में रहेंगी.




वहीं अपने काम को हमेशा परफेक्ट चाहने वाले आमिर (Aamir Khan) को इसलिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है.

ये भी पढ़ें: Aamir Khan Kiran Rao divorce, बोले- यह अंत नहीं नए सफर की शुरूआत

आमिर (Aamir Khan) एक एक्टर के साथ प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और राइटर भी हैं.

मीडिया रिपोट्स के हिसाब से किरण राव (Kiran Rao) की कुल संपत्ति लगभग 40 मिलियन अमरीकी डालर है.

Kiran Rao की बात करें तो कुल संपत्ति करीब 20 मिलियन डॉलर आंकी गई है.

मीडिया रिपोट्स में 20 मिलियन यानि कि 146 करोड़ की किरण की संपत्ति 2020 की आंकी गई है.



रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान की नेट वर्थ लगभग 1532 करोड़ है.

ये भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती के साथ Anupama की स्टारकास्ट फोटो इंटरनेट पर वायरल

आमिर खान एक्टर के साथ प्रोड्यूसर भी हैं तो उन्हें फिल्म से प्रोफिट मिलने के साथ एक्टिंग फीस भी मिलती है.

एक ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए लगभग 10-12 करोड़ रुपये फीस लेते हैं.


वहीं आमिर एक फिल्म के लिए 85 करोड़ चार्ज करते हैं.

आमिर खान को लग्जरी कार का शौंक है.

उनके पास 9 कार हैं औऱ वो एक घर के मालिक हैं जो 18 करोड़ की है.

Aamir Khan Kiran Rao divorce : आमिर खान-किरण रान का ज्वाइंट स्टेटमेंट

आमिर खान और किरण राव ने अपने स्टेटमेंट में लिखा.

आमिर और किरण ने 15 साल पहले शादी की थी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here