mahindra xuv 700

ऑटोमोबाइल डेस्क,लोक हस्तक्षेप

Mahendra XUV700 महिंद्रा भारत में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी लॉन्च करने जा रही है.

यह कंपनी की महिंद्रा XUV500 का सक्सेसर मॉडल होगी.





Mahindra ने शुक्रवार को कार का एक नया टीजर जारी किया है.

इस यूट्यूब वीडियो में कार के एक नए सेफ्टी फीचर का जिक्र किया गया है.

यह एक खास फीचर है, जो आपको कार तेज रफ्तार चलाने से रोकती है.



खास सेफ्टी अलर्ट और बड़ा सनरूफ

Mahendra XUV700 में  Mahindra ने जिस खास फीचर का जिक्र किया है वह पर्सनलाइज्ड सेफ्टी अलर्ट हैं.

सभी गाड़ियों की तरह इसमें भी स्पीड वॉर्निंग मिलेगी,लेकिन Mahindra का दावा है कि वॉर्निंग अलर्ट आपके किसी करीबी की आवाज में मिलेगा.

इसके अलावा कंपनी पहले ही बता चुकी है कि कार में अपने सेगमेंट का सबसे बड़ा सनरूफ दिया जाएगा.


Mahendra XUV700 का सनरूफ हुंडई अल्कजार और टाटा सफारी के सनरूफ से भी बड़ा होगा.

ऑटो बूस्टर हेडलैंप्स का भी फीचर इससे पहले आए एक टीजर में कंपनी ने एसयूवी में मिलने वाले ऑटो बूस्टर हेडलैंप्स फीचर का जिक्र किया था.

ऑटो बूस्टर हेडलैंप्स एक सेफ्टी फीचर है, जो रात में तेज रफ्तार ड्राइविंग करते समय बड़े काम आने वाला है.

Mahendra XUV700 रात के समय 80 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार को पार करेगी,

यह फीचर खुद-ब-खुद एक्टिवेट हो जाएगा और कार में हेडलाइट्स को बूस्ट कर देगा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here