नई दिल्ली: Pushkar Singh Dhami उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया. सियासी हलचल के बीच उत्तराखंड को आखिरकार नया मुख्यमंत्री मिल गया है.
आज भाजपा विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी का नाम विधायक दल के नेता के रूप में सामने रखा गया,
जिसके बाद सर्वसम्मति से उन्हें विधायकों ने अपना नेता चुन लिया है.
अब तीरथ सिंह रावत के बाद पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए सीएम बने हैं.
आज सुबह बीजापुर गेस्ट हाऊस पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और भाजपा पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने,
पहले ही संकेत दे दिए थे कि विधायक दल में से ही किसी को नेता चुना जाएगा.
ये भी पढ़ें: CM Tirath Singh Rawat को अचानक आज दिल्ली बुलाया गया
भाजपा ने युवा चेहरे पुष्कर सिंह धामी के हाथों में सीएम पद की कमान दी है.
Pushkar Singh Dhami लगातार ऊधमसिंहनगर जिले की खटीमा सीट से दूसरी बार विधायक हैं.
माना जा रहा है कि आज ही धामी सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.
सीएम की जिम्मेदारी मिलने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वो पूर्व के कामों को आगे बढ़ाएंगे.
धामी ने खुशी जाहिर करते हुए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया.
ये भी पढ़ें: Uttrakhand CM तीरथ सिंह रावत का इस्तीफा
भाजपा ऑफिस में सीएम के लिए नाम फाइनल होने के बाद धामी राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलने राजभवन पहुंचे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के करीबी माने जाने वाले धामी भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी में अन्य पदों पर कार्य कर चुके हैं.