लखनऊ: mohan bhagwat : राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि लिंचिंग करने वाले हिंदुत्व विरोधी हैं.
उन्होंने राजनीति को एकता खत्म करने का हथियार बताते हुए कहा कि भारत में रहने वाले सभी लोगों का डीएनए एक है.
भले ही वे किसी भी धर्म के हों.
mohan bhagwat : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भागवत ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम एकता भ्रामक है क्योंकि वे अलग-अलग नहीं.
बल्कि एक हैं.
पूजा करने के तरीके के आधार पर लोगों में भेद नहीं किया जा सकता.
मोहन भागवत ने कहा, ”ऐसे कुछ काम हैं, जो राजनीति नहीं कर सकती है.
राजनीति लोगों को एक नहीं कर सकती है, राजनीति लोगों को एक करने का उपकरण नहीं बन सकती है.
लेकिन एकता खत्म करने का हथियार बन सकती है।” उन्होंने कहा कि देश में एकता के बिना विकास संभव नहीं.
एकता का आधार राष्ट्रवाद और पूर्वजों की महिमा होनी चाहिए.
आरएसएस प्रमुख ने कहा कि हम लोकतांत्रिक देश में रहते हैं.
यहां हिंदू या मुसलमानों का प्रभुत्व नहीं हो सकता.
केवल भारतीयों का प्रभुत्व हो सकता है.
उन्होंने यह भी कहा कि भीड़ द्वारा पीट-पीटकर की जाने वाली हत्या (लिंचिंग) में शामिल होने वाले लोग हिंदुत्व के खिलाफ हैं.