नई दिल्ली : CBSE 12th Exam 2021 : 10वीं,11वीं और 12वीं प्री बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल में आए नंबरों के
आधार पर CBSE के 12वीं क्लास के छात्रों का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है.
वहीं जो छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें वैकल्पिक एग्जाम (Optional Exam) देने का मौका दिया जाएगा.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने इसको लेकर बयान जारी किया है.
CBSE 12th Exam 2021 : अगस्त में एग्जाम दे सकते हैं 12वीं के छात्र
Ramesh Pokhriyal Nishank ने बयान जारी कर कहा, ’12वीं के जो छात्र एग्जाम देना चाहते हैं,
वो अगस्त में परीक्षा दे सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ’12वीं बोर्ड के जो छात्र अभी भी एग्जाम देने को इक्छुक हैं,
वो निराश ना हों. उनके लिए अगस्त महीने में परीक्षा कराने की तैयारी है.
इसको लेकर विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा.’
31 जुलाई को जारी किए जाएंगे 12वीं के नतीजे
CBSE और CICSE बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि हाल ही में बने क्राइटेरिया के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जा रहा है
और CBSE Class 12th Result 31 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे.
परीक्षा के लिए छात्रों को करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
हाल ही में सीबीएसई (CBSE) ने कहा था कि नतीजों की घोषणा के बाद,
यदि कोई छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होगा,
तब बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने को लेकर ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराएगा.
बोर्ड ने कहा, ‘ऐसे छात्रों के लिए परीक्षाएं 15 अगस्त 2021 से 15 सितंबर 2021 के बीच कभी भी आयोजित की जा सकती हैं,
जो उपयुक्त माहौल पर निर्भर करेगा.
परीक्षा में बैठने वाले छात्रों का रिजल्ट ऐसे होगा तय
सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में कहा था,
‘परीक्षाएं आयोजित करने के लिए जब स्थिति उपयुक्त होंगी, तब सिर्फ मुख्य विषयों की ही परीक्षा ली जाएगी.
हालांकि, इस परीक्षा में ऐसे किसी अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त किए गए अंक को अंतिम माना जाएगा,
जिसने इस परीक्षा में बैठने का विकल्प चुना होगा.’