जो भारत में रहता है, उसे कानून मानना पड़ेगा बोले नए आईटी मिनिस्टर : Ashwini vaishnav

0
302
Ashwini vaishnav

नई दिल्‍ली : Ashwini vaishnav : भारत के नए रेल और आईटी मंत्री बने अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जो भी भारत का नागरिक है.

और जो भी भारत में रहता है, उसे यहां के कानून मानने पड़ेंगे.

बुधवार को ही शपथ लेने वाले और गुरुवार को दोनों मंत्रालयों का प्रभार संभालने

वाले वैष्णव का यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है,

जब ट्विटर के नई आईटी नियमों को न मानने को लेकर विवाद छिड़ा है.




Ashwini vaishnav : अब तक आईटी मिनिस्टर रहे रविशंकर प्रसाद की ओर से भी कई बार इस संबंध में सख्ती के साथ बयान दिए गए थे.

और अदालत ने भी ट्विटर को फटकार लगाई है.

हालांकि अब भी ट्विटर का कहना है.

कि भारत में शिकायत अधिकारी नियुक्त करने के लिए उसे दो महीने का वक्त लगेगा.

हालांकि अब भी ट्विटर के रवैये में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है.

गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट में सोशल मीडिया कंपनी ने कहा कि

उसे भारत में शिकायत अधिकारी नियुक्त करने के लिए 8 सप्ताह यानी करीब दो महीने का वक्त लगने वाला है.

ट्विटर को दिल्ली हाईकोर्ट ने डेडलाइन दी थी, जो आज खत्म हो रही है.

इससे पहले मंगलवार को हाई कोर्ट ने केस की सुनवाई करते हुए कहा था.

कि यदि ट्विटर की ओर से नियमों का पालन नहीं किया जाता है.

तो फिर सरकार उसके खिलाफ एक्शन लेने के लिए स्वतंत्र है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here