Monsoon Update : यूपी-बिहार-दिल्ली सहित इन राज्यों में बारिश में चेतावन

0
379

नई दिल्ली : Monsoon Update : दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां बन रही है.

हालांकि, आज यानी रविवार को उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के भीतर दक्षिण-पश्चिम मानसून के दिल्ली.

हरियाणा और पंजाब सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में पहुंचने का अनुमान है.

इतना ही नहीं, बिहार और यूपी में भी आज बारिश होगी.

 यहां के ज्यादातर हिस्सों में मानसून एक दिन के भीतर सक्रिय हो जाएगा.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में भारी बारिश होगी.

अनुमान के मुताबिक 10-13 जुलाई के बीच जम्मू-कश्मीर, गिलगिट बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश होगी.

वहीं, 11-13 जुलाई के बीच हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होगी.

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान स्थितियां दिल्ली.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों और पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान के कुछ

और हिस्सों के ऊपर दक्षिण-पश्चिमी मानसून के और आगे बढ़ने के लिए अनुकूल बनी रहेंगी.

उसने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान देश के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिमी मानसून के और आगे बढ़ने के लिए भी स्थितियां अनुकूल हैं.




दिल्ली सहित इन राज्यों में आज मानसून दे सकता है दस्तक

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून के दिल्ली समेत पश्चिमी यूपी और पंजाब,

हरियाणा व राजस्थान के कुछ हिस्सों में 11 जुलाई को पहुंचने का अनुमान है.

देश के बाकी बचे हिस्सों में यह 12 जुलाई को पहुंच सकता है.

Monsoon Update  : इन राज्यों में आज बारिश की चेतावनी

स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज यानि रविवार को केरल, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मराठवाड़ा,

जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर पूर्व भारत और कोंकण

और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र,

गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों,

हरियाणा और दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

आंतरिक तमिलनाडु, लक्षद्वीप, आंतरिक उड़ीसा और राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में छिटपुट हल्की बारिश संभव है.

अगले 24 घंटों के दौरान इन राज्यों में बारिश की संभावना

स्काईमेट वेदर के मुताबित अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश,

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी पंजाब, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह,

तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, कोंकण और गोवा

और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

उत्तर पूर्व भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड के कुछ हिस्सों, दक्षिण छत्तीसगढ़

, दक्षिण ओडिशा, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र

और विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। शेष पंजाब,

उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों,

बिहार, पश्चिम बंगाल, आंतरिक ओडिशा, रायलसीमा, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.




Monsoon Update : हिमाचल में दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में रविवार 11 जुलाई से मानसून के रफ्तार पकड़ने के आसार हैं.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों में रविवार.

और सोमवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

16 जुलाई तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है.

बता दें, बीते कई दिनों से विभाग की ओर से मौसम को लेकर जारी अलर्ट व पूर्वानुमान फेल ही साबित हुए हैं.

हालांकि, शनिवार रात को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बादल बरसे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here