पाकिस्‍तान में Chinese engineers से भरी बस पर भीषण बम हमला, 4 की मौत

0
359
Chinese engineers

इस्‍लामाबाद/नई दिल्ली: उत्‍तरी पाकिस्‍तान में Chinese engineers से भरी एक बस पर हुए भीषण हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है जिसमें से 4 चीनी नागरिक शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि बस पर 36 चीनी नागरिक सवार थे.

चीनी नागरिकों से भरी बस को सड़क के किनारे छिपाए गए बम से उड़ा दिया गया.

इस हमले में मारे जाने वालों की संख्‍या काफी बढ़ सकती है.

पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक यह पूरी सोची समझी रणनीति के तहत किया गया हमला लग रहा है.

इन Chinese engineers को दासू बांध के निर्माण स्‍थल पर ले जाया जा रहा था.

इस घटना में पाकिस्‍तानी सेना के दो जवानों की मौत हो गई है.

सभी घायलों के शव को स्‍थानीय अस्‍पताल में ले जाया गया है.

पाकिस्‍तानी सुरक्षा बल इस पूरे हमले की जांच कर रहे हैं.

पुलिस और सेना के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया

एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने कहा, ‘ऊपरी कोहिस्‍तान में चीनी इंजीनियरों को ले जा रही बस में भीषण धमाका हुआ है.

कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.

‘ चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्‍हुआ ने बताया कि कम से कम 10 लोग मारे गए हैं.

उसने बताया कि 39 लोग इस हमले में घायल हो गए हैं.

अभी तक इस विस्‍फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

कोहिस्‍तान के डेप्‍युटी कमिश्‍नर ने आरिफ खान ने बताया कि यह हमला सुबह करीब 7:30 बजे हुआ है.

उन्‍होंने कहा कि सभी Chinese engineers को पनबिजली परियोजना के पास बस से ले जाया जा रहा था.

उन्‍होंने कहा कि इस बस पर चीनी नागरिकों के अलावा कई सुरक्षाकर्मी और मजदूर सवार थे.

खान ने कहा कि राहत बचाव घटनास्‍थल पर जारी है। पुलिस और सेना के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है.

और हमलावरों की तलाश की जा रही है। पाकिस्‍तानी अधिकारी अभी इसे छिपा रहे है.

कि बस पर चीनी नागरिक सवार थे। वे इसे ‘दुर्घटना’ करार देते हुए हमले को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here