वाराणसी: प्रधानमंत्री ने Kashi पहुंचकर कहा कि वाराणसी पूर्वांचल का बहुत बड़ा मेडिकल हब बन रहा है.
जिन बीमारियों के इलाज के लिए कभी दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था, उनका इलाज आज काशी में भी उपलब्ध है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने काशीवासियों को 1500 करोड़ से ज्यादा की सौगात दी.
उन्होंने कहा कि कोरोना 100 साल में सबसे बड़ी आपदा है, लेकिन काशी ने दिखा दिया कि वह रुकती नहीं है.
आप सबने हालात को संभाला.
Kashi की जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में कोरोना की सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाला राज्य है.
उत्तर प्रदेश पूरे देश में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाला राज्य है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि सबको मुफ्त वैक्सीन लगाई जा रही है.
हर जिले में बच्चों के लिए ऑक्सीजन और आईसीयू जैसी सुविधाएं चालू करने का बीड़ा यूपी सरकार ने उठाया वह भी सराहनीय है.
स्वास्थ्य सुविधाओं पर काम हुआ है.
पहले जिन बीमारियों के लिए मुंबई जाना पड़ता था, वे अब अपने राज्य में रहकर ही इलाज करवा सकते हैं.
योगी सरकार के आने के बाद यूपी में मेडिकल कॉलेज 4 गुना हो गए हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि 2017 से पहले यूपी में योजनाएं नहीं आती थीं, या पैसा नहीं भेजा जाता था.
2014 में हमारी सरकार आने के बाद से इतनी ही तेजी से प्रयास होते थे,
लेकिन उस समय लखनऊ से योजनाओं पर रोड़ा लग जाता था.
योगी जी खुद ऊर्जा लगाकर विकास के कामों को गति देते हैं.
हरेक काम के साथ खुद लगते हैं. यही वजह है कि यूपी में बदलाव हो रहा है.
आधुनिक यूपी बनाने में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. यूपी में कानून का राज है.
माफियाराज और आतंकवाद जो कभी बेकाबू हो रहे थे, उन पर कानून का शिकंजा है.
बहनों और बेटियों की सुरक्षा को लेकर जिस तरह मां-बाप परेशान रहते अब स्थिति बदल चुकी है.
बहन बेटियों पर आंख उठाने वालों को अब पता है कि वे कानून से बच नहीं पाएंगे.
अब की सरकार भाई भतीजावाद से नहीं, विकास से चल रही है.
अभी यूपी में करीब 550 ऑक्सीजन प्लांट्स बनाने का काम तेजी से चल रहा है.
प्रधानमंत्री ने आज बनारस में 14 ऑक्सीजन प्लांट्स यहां लोकार्पण भी किया गया है.
साफ-सफाई और स्वास्थ्य से जुड़ा जो इंफ्रास्ट्रक्चर यूपी में तैयार हो रहा है.
आज यूपी में गांवों के स्वास्थ्य केंद्र हों, मेडिकल कॉलेज हों, एम्स हो, मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व सुधार हो रहा है.