Sansad से लेकर राजपथ तक बहुत कुछ बदल जाएगा : Hardeep singh puri

0
346
Hardeep singh puri

लखनऊ : Hardeep singh puri ने बताया अगले साल गणतंत्र दिवस की परेड नवीनीकृत राजपथ पर होगी.

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि राष्‍ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक चल रहा सेंट्रल विस्‍टा एवेन्‍यू का पुर्नविकास कार्य नवंबर तक पूरा होने की उम्‍मीद है.

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विस्‍टा एवेन्‍यू निर्माण कार्यों के स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि

इस कार्य के पूरा होने के बाद लोगों को ऐसा अवसर मिलेगा, जिसपर उन्‍हें गर्व होगा.

संतोषजनक और तय समय पर चल रहा काम: Hardeep singh puri

हरदीप सिंह पुरी ने केंद्रीय विस्टा एवेन्यू परियोजना के चल रहे निर्माण कार्यों की स्थिति की समीक्षा आवास

और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव, सीपीडब्‍ल्‍यूडी मंत्रालय एवं अधिकारियों,

ठेकेदारों और वास्‍तुकार बिमल पटेल से की. हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया,

‘अब तक का काम संतोषजनक रूप से हो रहा है और काम की रफ्तार ठीक है,

सबकुछ अपने समय पर हो रहा है.’




‘कृत्रिम तालाबों पर बनेंगे 12 पुल, होगा अद्भुत नजारा’

इस प्रोजेक्‍टर पर मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि राजपथ पुनर्विकास परियोजना में बड़े पैमाने पर पत्थर का काम,

अंडरपास का निर्माण और अंडरग्राउंड ब्लॉक का काम चल रहा है.

इस परियोजना में बागवानी और पार्किंग के लिए भी पर्याप्‍त जगह है.

इस प्रोजेक्‍ट पर अधिकारियों का कहना है कि यहां कृत्रिम तालाबों पर बाहर पुल बन रहे हैं.

राजपथ पर आने वाले लोगों को यह नजारा आकर्षित करेगा.

सेंट्रल विस्‍टा एवेन्‍यू का काम नंबवर तक पूरा हो जाएगा.

2022 तक संसद की नई बिल्डिंग बनाने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल 10 दिसंबर को इस परियोजना की आधारशिला रखी थी.

इस प्रोजेक्ट के तहत संसद भवन की नई बिल्डिंग और उस इलाके को नए सिरे से बसाया जा रहा है.

संसद भवन की नई बिल्डिंड का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के तहत किया जा रहा है.

इस परियोजना पर 971 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है.

नया संसद भवन त्रिकोणीय आकार का होगा.

साल 2022 में देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस तक इसके तैयार होने की उम्मीद है.

परियोजनाओं के परिणामस्वरूप हरित आवरण में समग्र वृद्धि होगी.

सेंट्रल विस्टा में किसी भी प्रोजेक्ट में पेड़ नहीं काटे जाएंगे.

निर्माण चरण के दौरान, सेंट्रल विस्टा परियोजना के पर्यावरणीय प्रभावों को कम करने के

लिए एक साथ सख्त उपाय भी किए जा रहे हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here