IND vs SL 1st ODI : भारत की ने किया लंका फतह,पृथ्वी, ईशान के बाद शिखर की तूफानी पारी

0
388
IND vs SL 1st ODI

कोलंबो  : IND vs SL 1st ODI : पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा की नजर में भारत की ‘बी-टीम’ ने श्रीलंका की इंटरनैशनल टीम को रविवार को 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में एकतरफा पानी पिला दिया.

कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में पहले भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों की जमकर खबर ली

और 262 रनों पर रोक लिया.

इसके बाद पृथ्वी साव (24 गेंदों में 9 चौके की मदद से 43 रन),

डेब्यू स्टार ईशान किशन (42 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 रन) के बाद कप्तान शिखर धवन

(95 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 86 रन) ने मेजबान टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी.

भारत ने यह मैच 36.4 ओवरों में अपने नाम कर लिया.

IND vs SL 1st ODI : श्रीलंकाई पारी का रोमांच


इससे पहले दीपक चाहर के अलावा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी के उम्दा प्रदर्शन

से भारत ने श्रीलंका को नौ विकेट पर 262 रन के स्कोर पर रोक दिया.

चाहर ने 37 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि कुलदीप (48 रन पर दो विकेट)

और चहल (52 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट चटकाए.

क्रुणाल पंड्या ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर एक विकेट चटकाया.

निरंतर अंतराल पर गिरे श्रीलंका के विकेट

भारत की सटीक गेंदबाजी के सामने श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए.

और पहले छह बल्लेबाजों के दोहरे अंक में पहुंचने के बावजूद कोई अर्धशतक नहीं बना.

आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे चमिका करुणरत्ने नाबाद 43 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि.

कप्तान दासुन शनाका (39), चरथ असालांका (38) और अविष्का फर्नांडो (32) ने भी उपयोगी पारियां खेली.

चहल और कुलदीप ने दिलाई शुरुआती सफलता


कप्तान शिखर धवन ने 10वें ओवर में पहली बार स्पिन आजमाने का फैसला किया

और चहल ने पहली ही गेंद पर फर्नांडो को एक्सट्रा कवर पर मनीष पांडे के हाथों कैच करा दिया.

उन्होंने 35 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का मारा.

भानुका राजपक्षे (24) ने चहल के इसी ओवर में छक्के से खाता खोला.

उन्होंने चहल के अगले ओवर में एक

और छक्का जड़ा लेकिन 17वें ओवर में कुलदीप की गेंद पर धवन ने मिड ऑन

पर पीछे की ओर दौड़ते हुए उनका कैच शानदार पकड़ा.

कुलदीप के इसी ओवर में मिनोद भी स्लिप में पृथ्वी साव को आसान कैच दे बैठे.

उन्होंने 44 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके मारे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here