Photojournalist Danish Siddiqui

नई दिल्ली: Photojournalist Danish Siddiqui का पार्थिव शरीर रविवार शाम को दिल्ली लाया गया.

अफगानिस्तान में मारे गए दानिश सिद्दीकी को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

यह जानकारी विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने दी.

उन्होंने बताया, ‘एयर इंडिया का विमान दानिश सिद्दीकी का शव लेकर दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा.’

सिद्दीकी जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पूर्व छात्र थे.

Photojournalist Danish Siddiqui को वर्ष 2018 में समाचार एजेंसी रॉयटर्स के लिए काम करने के दौरान पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

गत शुक्रवार को पाकिस्तान की सीमा से लगते अफगानिस्तान के कस्बे स्पीन बोल्दक में उनकी हत्या कर दी गई थी.

हत्या के समय वह अफगान विशेष बल के साथ जुड़े थे.

इससे पहले दिन में विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा,

‘जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति ने फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी के परिवार ने,

उनके शव को विश्वविद्यालय के कब्रिस्तान में दफनाने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है.

यह कब्रिस्तान विशेष तौर पर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों,

उनके जीवनसाथी और नाबालिग बच्चों के लिए बनाया गया है.’

सिद्दीकी ने इस विश्वविद्यालय से परास्नातक की उपाधि प्राप्त की थी

और उनके पिता अख्तर सिद्दीकी विश्वविद्यालय में शिक्षा संकाय के डीन थे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here