Independence Day से पहले ड्रोन हमले की आशंका

0
307
Independence Day

दिल्ली : Independence Day : राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त के पहले और मानसून सत्र के बीच ड्रोन से हमले की साजिश रची गई है.

सुरक्षा एजेंसियों ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है.

खुफिया अलर्ट के मुताबिक आतंकी ‘ड्रोन जेहाद’ कर दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में जुटे हैं.

खुफिया सूचना के मुताबिक 15 अगस्त से पहले दिल्ली को दहलाने की नापाक साजिश रच रहे हैं.

खासतौर से 5 अगस्त के दिन ज्यादा खतरा बताया गया है.

दरअसल सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को आगाह किया है.

कि 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटी थी.

ऐसे में इस दिन ही आतंकी वारदात को अंजाम देने की साजिश में जुटे हैं.

Independence Day : अलर्ट पर हैं सुरक्षा एजेंसियां

खुफिया अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस सहित तमाम सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है.

खासकर 15 अगस्त के मद्देनजर लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सेंट्रल एजेंसियों.

और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की कई अहम बैठक हुई है.

ड्रोन हमले के खतरे से निपटने के लिए पहली बार विशेष ट्रेनिंग भी दिल्ली पुलिस और दूसरी फोर्स को दी गई है.

इसमें ‘सॉफ्ट किल’ व ‘हार्ड किल’  ट्रेनिंग शामिल है। इस ट्रेनिंग में बताया गया है.

कि अगर कोई संदिग्ध ड्रोन दिल्ली या उसकी सीमा पर नजर आएगा तो उसे जाम करना है या फिर उसे उड़ा देना है.

ड्रोन कंट्रोल रूम भी बनाया

वहीं ड्रोन जिहाद के खतरे के मद्देनजर नजर इंडियन एयर फोर्स हेडक्वार्टर में एक विशेष ड्रोन कंट्रोल रूम भी बनाया गया है,

जहां पुलिस फोर्स या कोई दूसरी एजेंसी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भी अगर लाइसेंसी ड्रोन उड़ाएगी.

तो उसे भी इंडियन एयर फोर्स हेडक्वार्टर के इस कंट्रोल रूम से उसकी मौनिटरिंग होगी और उसे इस बारे में सूचित भी करना होगा.

लालकिले पर 4 एन्टी ड्रोन सिस्टम

इस बार 4 एन्टी ड्रोन सिस्टम भी लाल किले पर लगाए जा रहे हैं.

लाल किले की सुरक्षा और देश के गणमान्य अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 330 विशेष

और अत्याधुनिक हाई रिजोलुशन कैमरे भी लाल किला के अंदर-बाहर लगाए जा रहे हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here