नई दिल्ली : Delhi Metro और DTC को 26 जुलाई की सुबह से 100 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दे दी गई है.
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के मुताबिक सिनेमा हॉल,
थिएटर और मल्टीप्लेक्स 50 फीसदी क्षमता के साथ काम कर सकेंगे.
शनिवार को इस संबंध में नई गाइडलाइंस जारी की गई है.
अब DTC और क्लस्टर बसों में बैठने की क्षमता को भी 100 फीसदी कर दिया गया है.
अब शादी समारोह में भी 50 की जगह 100 लोग शामिल हो सकेंगे.
दिल्ली में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए,
लोगों को लॉकडाउन से बड़ी राहत मिली है (Unlock in Delhi). 26 जुलाई से राज्य में कई छूट दी गई है.
Delhi Metro अब नई गाइडलाइंस के तहत दिल्ली में मेट्रो और बसों को 100 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दे दी गई है.
सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स बिजनेस से जुड़े लोगों को भी राहत दी गई है.
अब अंतिम संस्कार में 20 की जगह 100 लोग शामिल हो सकेंगे.
26 जुलाई से मिली कई छूटों में शर्तों के साथ स्पा खोलने की भी इजाजत दी गई है.
डीडीएमए ने कहा है कि दिल्ली के स्पा भी 26 जुलाई से खुलेंगे.
इनमें काम करने वाले कर्मचारियों का कंप्लीट वैक्सीनेशन (टीके की दोनों खुराक)
या हर पखवाड़े आरटी-पीसीआर जांच कराया जाना अनिवार्य होगा.
सरकार ने कारोबारी प्रदर्शनियों को भी शुरू करने की इजाज़त दे दी है,
लेकिन इनमें केवल कारोबारी मेहमान ही शिरकत कर सकेंगे.