Kinnaur

नई दिल्ली /Kinnaur : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में रविवार को चट्टान खिसकने के चलते नौ लोगों की जान चली गई.

यह हादसा तब हुआ जब भूस्खलन के बाद चट्टानें चलते टेंपो ट्रैवलर पर गिर गईं.

जानकारी के मुताबिक हादसे में नौ लोगों की जान गई है, वहीं चार लोग घायल हुए हैं.

समाचार एजेंसी एनएनआई ने हादसे का दिल दहलाने वाले वीडियो जारी किया है.

Kinnaur : चलते ट्रैवलर पर गिरीं चट्टानें

जानकारी के मुताबिक यह हादसा रविवार को दोपहर 1.30 बजे हुआ.

सांगल छितकुल रोड पर बटसेरी के पास इसी वक्त भूस्खलन के चलते चट्टानों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ.

तभी वहां गुजर रहा टैंपो ट्रैवलर इसकी चपेट में आ गया। इसमें कुल 11 लोग सवार थे, जिनमें से नौ की जान चली गई.

यात्रियों की नहीं हो सकी है पहचान

इस हादसे में जान गंवाने वाले कौन हैं, इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है.

बताया गया है कि टैंपो ट्रैवलर में सवार सभी लोग अलग-अलग जगहों के रहने वाले थे.

आठ यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, वहीं एक अन्य की मौत अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हुई.

एक स्थानीय व्यक्ति भी हादसे की चपेट में आया है.

चट्टानें गिरने के चलते वहां पर खड़े कई अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.

हालांकि अन्य किसी वाहन में सवार व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

गौरतलब है कि इस सड़क पर शनिवार से ही लैंडस्लाइड जारी है.

बटसेरी पुल पर पड़ा है असर

लैंडस्लाइड के चलते चट्टानों के गिरने का असर बटसेरी पुल पर भी पड़ा है.

बताया जा रहा है कि हादसे की चपेट में आने से पुल पूरी तरह से टूट गया है.

वहीं कुछ स्थानीय घर, सेब के बाग और वहां से गुजर रहे लोग भी इससे प्रभावित हुए हैं.

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई थी और बचाव अभियान जारी है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here