कर्नाटक CM BS Yediyurappa ने इस्तीफे का ऐलान किया, कहा- हमेशा दी है अग्निपरीक्षा

0
275
CM BS Yediyurappa

CM BS Yediyurappa : लंबे समय से चल रहे कर्नाटक के नाटक पर  विराम लगाते हुए बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है.

ध्यान देने वाली बात यह है कि आज ही येदियुरप्पा की सरकार बने दो साल पूरे हुए हैं.

इस दौरान वह रो पड़े और कहा कि उन्होंने हमेशा अग्निपरीक्षा दी है.

सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर येदियुरप्पा विधानसभा में भाषण दे रहे थे.

CM BS Yediyurappa ने इस दौरान कहा कि उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है.

वह आज दोपहर के समय राज्यपाल को इस्तीफा सौपेंगे.

बीएस येदियुरप्पा ने पुराने दिन याद करते हुए भावुक अंदाज में कहा,

जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने मुझे केंद्र में मंत्री बनने को कहा था लेकिन मैंने कर्नाटक में रहना चुना.

‘ बता दें कि येदियुरप्पा ने रविवार को ही यह संकेत दे दिया था कि उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ेगा.

उन्होंने कहा था कि रविवार या फिर सोमवार तक यह फैसला हो जाएगा.
बता दें कि येदियुरप्पा के इस्तीफे को लेकर बीते दो महीनों से लगातार कयास लग रहे थे,

लेकिन उनकी ओर से कई बार इसे खारिज किया जा चुका था.

हालांकि पिछले सप्ताह उन्होंने कहा था कि वीकेंड तक कोई बड़ा संदेश हाईकमान की ओर से आ सकता है.

इससे यह माना जा रहा था कि सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर येदियुरप्पा को कर्नाटक की कुर्सी खाली करने का संदेश मिल सकता है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here