Clash at vaccination center

Clash at vaccination center युवक के सुसाइड मामले में इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, परिजन कर रहे बर्खास्तगी की मांग

नई दिल्ली/ बागपत: Clash at vaccination center गांव के ही युवक अक्षय के साथ मौके पर मौजूद दरोगा और पुलिसकर्मियों के विवाद के बाद मारपीट हो गई थी,

जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

उसके बाद थाना अध्यक्ष मय पुलिस टीम के अक्षय के घर पर पहुंचे

और उनके घर मे तोड़फोड़ कर दी थी.

सोमवार को इस युवक की कुछ पुलिसकर्मियों से एक वैक्सीनेशन सेंटर पर झड़प (brawl with cops) हो गई थी,

जिसके बाद कल रात उसका शव उसके गांव में एक पेड़ से लटकता हुआ मिला था.

Clash at vaccination center केस में इन 10 पुलिसकर्मियों में से पांच पर ‘आत्महत्या के लिए उकसाने’ (Abetment of Suicide) के आरोप में केस दर्ज हुआ है.

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बीए के छात्र ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

आरोप है कि पुलिस वालों ने युवक के घर में तोड़-फोड़ की जिससे युवक घबरा गया.

युवक के सुसाइड मामले में एसपी ने इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर किया है.

पीड़ितों की तहरीर पर इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों और एक अज्ञात के विरुद्ध बिनोली थाने में मुकद्दमा दर्ज किया गया है.

फिलहाल गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.

आपको बता दें कि मामला बिनोली थाना क्षेत्र के रंछाड गांव का है

जहां सोमवार को सुबह के वक्त वेक्सिनेशन सेंटर पर गए गांव के ही युवक अक्षय के साथ मौके पर मौजूद दरोगा

और पुलिसकर्मियों के विवाद के बाद मारपीट हो गई थी

जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

उसके बाद थाना अध्यक्ष मय पुलिस टीम के अक्षय के घर पर पहुंचे और उनके घर मे तोड़फोड़ कर दी थी.

घर से फरार युवक ने पुलिस के डर से जंगल में पेड़ पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी,

जिसके बाद परिजन और ग्रामीण शव को गांव में ही रखकर,

पुलिस के खिलाफ देर रात जमकर हंगामा करते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

जिसको देखते हुए कई थानों की पुलिसफोर्स भी मौके पर लगाया गया.

मृतक के परिजनों और ग्रामीण अभी पुलिस की इस कार्रवाई से सन्तुष्ट नजर नही आए.

उनका कहना है कि उनके बेटे ने कोई अपराध नही किया था

जबकि वेक्सिनेशन के दौरान हुए मामले के बाद पुलिस के उत्पीड़न के डर से वह घर से भाग गया था और दहशत में ही उसने सुसाइड कर ली.

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि लाइन हाजिर की कोई कार्रवाई नही बल्कि उन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करना चाहिए.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here