Hit and run case : गैंगस्टरों ने जज उत्तम आनंद को ऑटो ने मारी टक्कर

0
332
Hit and run case

धनबाद : Hit and run case : Jharkhand के धनबाद में जिला एवं अतिरिक्त न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत ने अब दिलचस्प मोड़ ले लिया है.

शुरू में यह मामला हिट एंड रन केस के रूप में सामने आया था,

लेकिन अब घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी होने के बाद यह साजिशन मर्डर का मामला लग रहा है.

धनबाद में तैनात उत्तम आनंद बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे,

तभी पीछे से आई एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी.

वह घटनास्थल पर लहूलुहान होकर गिर पड़े.

Hit and run case : शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

बाद में जारी किए गए सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से यह स्पष्ट है कि टक्कर जानबूझकर मारा गया था.

मामले में अब यह पता चला है कि जिस ऑटो से टक्कर मारा गया था,

वह ऑटो रात में ही चोरी हो गया था और चोरी की वारदीत के तीन घंटे बाद ही उससे वारदात को अंजाम दिया गया.

सीसीटीवी फुटेज से साफ पता चलता है कि जज सड़क किनारे जॉगिंग कर रहे थे.

पीछे से आ रहा ऑटो खाली सड़क पर सीधे जज के पास पहुंचते ही

उनकी तरफ मुड़ा और तुरंत उन्हें टक्कर मार दी. यह वाकया चार सेकेंड के अंदर हुआ.

जज को टक्कर मारने के बाद ऑटो वहा से तेजी से भाग गया, जबकि जज वहीं खून से लथपथ गिर पड़े.

आनंद मूल रूप से हजारीबाग जिले के निवासी थे.

जज उत्तम आनंद धनबाद शहर में गैंगस्टर अमन सिंह समेत 15 से ज्यादा माफियाओं का केस देख रहे थे .

और हाल ही में उन्होंने कई गैंगस्टर की जमानत याचिका ठुकराई थी.

उनकी पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here