नई दिल्ली : Tata Safari : टाटा मोटर्स की ऑइकॉनिक एसयूवी Tata Safari को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला है.
कंपनी ने अपनी पुणे मैन्युफैक्चरिंग फसिलिटी में इस कार की 10,000वीं यूनिट रोल आउट कर दी है.
कंपनी ने लॉन्च के सिर्फ 5 महीने में यह कारनामा किया। फरवरी में इस कार की 100 यूनिट मैन्युफैक्चर की थी.
इसके बाद अगले 4 महीने में इस कार की 9,900 यूनिट्स प्रोड्यूस की गई.
Tata Safari : डायनैमिक डिजाइन और कंफर्टेबल सीटिंग
कंपनी ने मुताबिक भारत में इस कार को डायनैमिक डिजाइन और कंफर्टेबल सीटिंग के लिए पसंद किया जा रहा है.
इसके अलावा इस कार में प्रीमियम इंटीरियर भी मिलता है। इस वजह से यह ग्राहकों की पसंद बन गई है.
25 फीसदी मार्केट पर कब्जा
मौजूदा समय में इस कार का प्रीमियम 7 सीटर एसयूवी सेगमेंट के 25 फीसदी हिस्से पर कब्जा है.
वहीं Tata Motors का हाई एसयूवी सेगमेंट में कुल शेयर 41.2 फीसदी है.
कंपनी के लिए हैरियर और सफारी ने अच्छे सेल फिगर जेनेरेट किए हैं.
बात करें इस कार के इंजन और गियरबॉक्स की तो कार में 2.0 लीटर क्रायोटेक टर्बो डीजल इंजन दिया गया है.
जिसका इस्तेमाल हैरियर में भी किया जाता है। यह इंजन 170hp पावर जेनेरेट करता है.
इसके अलावा कार में सिक्स स्पीड मैन्युअल और सिक्स स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है.
बात करें डिजाइन और स्टाइलिंग की तो इसकी डिजाइन ग्रेविटस की तरह ही है.
जो एक साल पहले ऑटो एक्सपो में देखी गई थी। कार को स्पोर्टी लुक देने के लिए एक्सटीरियर में कुछ बदलाव किया गया है.
कार को हार्बर ब्लू कलर में पेश किया गया है.
इसके अलावा कार में नए ग्रिल को भी इस्तेमाल किया गया है.
इस कार में हैरियर की तरह अलॉय वील्ज दिए गए हैं साथ ही कार में पैनारॉमिक सनरूफ दिया गया है.