Tokyo Olympics 2020 : पीवी सिंधु सेमीफाइनल में ताई जू यिंग से हारीं

0
417
Tokyo Olympics 2020

तोक्यो : Tokyo Olympics 2020 : पीवी सिंधु को तोक्यो ओलिंपिक के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताई जू यिंग से हार का सामना करना पड़ा.

इस हार के साथ ही पीवी सिंधु और 130 करोड़ भारतीयों की गोल्डन उम्मीदों ने दम दोड़ दिया.

ताई ने यह मुकाबला सीधे गेम में 21-18 और 21-12 से अपने नाम करते हुए फाइनल में जगह बना ली.

हालांकि, अभी भी उनकी ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उम्मीद बाकी है.

उनका ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला चीन की ही बिंग जिआओ से होगा.

पहला गेम: सिंधु ने अच्छी शुरुआत के बाद खोया लय


पीवी सिंधु ने आक्रामक शुरुआत की और कुछ ही देर में 7-4 की बढ़त बना ली.

नेट शॉट और स्मैश का सिंधु ने जबरदस्त इस्तेमाल किया और बढ़त 11-7 तक पहुंचा दी.

हालांकि, ताई ने जोरदार वापसी की और स्कोर 13-13 पर बराबर ला दिया.

यहां से दोनों स्टार शटलर एक-एक पॉइंट के लिए जूझती नजर आईं.

16-16, 17-17 और 18-18 तक मुकाबला बराबरी पर रहा.

यहीं यिंग ने लगातार 3 पॉइंट लेते हुए गेम 21-18 से अपने नाम कर लिया.

दूसरा गेम: दबाव और दिशाहीन शॉट ने बिगाड़ा खेल


गेम की शुरुआत कांटे की रही.

दोनों खिलाड़ी एक-एक पॉइंट के लिए जूझती दिखीं.

हालांकि, सिंधु ने दिशाहीन शॉट खेले,जिसका फायादा ताई को हुआ.

उसने 4-4 के स्कोर के बाद जो पॉइंट्स लेने शुरू किए तो सिंधु पर दबाव बढ़ता चला गया.

मैच जब खत्म हुआ तो चीनी ताइपे शटलर 21-12 से गेम अपने नाम कर लिया.

सेमीफाइनल का सफर


चीनी ताइपे की दूसरी वरीय ताई जु यिंग से ने दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में थाइलैंड की रतचानोक

इंतानोन को 14-21, 21-18, 21-18 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

दूसरी ओर, पीवी सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.

हेड टु हेड


इससे पहले यिंग का सिंधु के खिलाफ जीत का रेकॉर्ड 13-7 था.

सिंधु पिछले तीन मुकाबलों में ताई जु से हारी थीं, लेकिन वह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट जैसे 2016 रियो ओलिंपिक.

2019 विश्व चैम्पियनशिप और 2018 विश्व टूर फाइनल्स में ताईवानी शटलर को पराजित करने में सफल रही थीं.

रियो ओलिंपिक में भी हुई थी भिड़ंत


इन दोनों शटलरों का आमना-सामना रियो ओलिंपिक के महिला एकल के राउंड-16 मुकाबले में हुआ था.

यहां सिंधु ने सीधे गेम में ताई को 21-13 और 21-15 से हराया था.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here