Mi के नए फोन में 200MP कैमरा ! Xiaomi Mi 12 के प्रोसेसर का खुलासा

0
648
Mi 12

नई दिल्ली : Mi 12 : Xiaomi ने इसी साल अपनी Mi 11 सीरीज में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं.

भारत में कंपनी ने Mi 11 Lite और Mi 11 Ultra स्मार्टफोन्स से पर्दा उठाया.

इसके अलावा रेडमी के40 और रेडमी के40 प्रो+ ने भी Mi 11X और Mi 11X Pro के नाम से देश में एंट्री की.

अब शाओमी मी 11 की अपग्रेड मी 12 सीरीज ऑनलाइन लीक हो गई है.

आइये जानते हैं Xiaomi Mi 12 के बारे में क्या-कुछ जानकारी सामने आई है.

Mi 12 : स्पेसिफिकेशन्स

शाओमी मी 12 को इसी साल या फिर 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.

लॉन्च से पहले एक नई रिपोर्ट में आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं.

Xiaomi Mi 12 में स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर दिया जा सकता है.

बता दें कि शाओमी ने पिछले कुछ सालों में क्वालकॉम के साथ मिलकर काम कर रही है.

और कंपनी के फोन्स में क्वालकॉम के फ्लैगशिप नए प्रोसेसर सबसे पहले देखने को मिले हैं.

इसलिए उम्मीद है कि आने वाले मी 12 में क्वालकॉम का अगला नया मोबाइल प्रोसेसर दिया जाएगा.

इसके अलावा एक दूसरी जानकारी से खुलासा हुआ है कि मी 12 में लेटेस्ट LPDDR5X रैम दी जाएगी.

बता दें कि फिलहाल स्नैपड्रैगन 888 और स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर LPDDR5X रैम सपॉर्ट नहीं करते.

लेकिन आने वाले स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर में LPDDR5X के लिए सपॉर्ट मिलने कीउम्मीद है.

इसके अलावा मी 12 सीरीज में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा हो सकता है.

खबरों के मुताबिक मी 12 अल्ट्रा स्मार्टफोन में सैमसंग का 200 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा.

यह सेंसर साइज़ में 1 इंच हो सकता है, जो दुनिया में सबसे बड़ा है.

कैमरा 12 मेगापिक्सल शॉट्स प्रोड्यूस करने के लिए 16-in-1 पिक्सल भी सपॉर्ट करेगा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here