चाचा के साथ गठबंधन पर बोले Akhilesh Yadav ,छोटी पार्टियों के लिए हमारे दरवाजे खुले

0
444
Akhilesh Yadav

यूपी में चुनाव से पहले Akhilesh Yadav ने दिए गठबंधन के संकेत

लखनऊ : Akhilesh Yadav : उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने को लेकर विपक्षी पार्टियों ने जोर आजमाईश शुरु कर दी है.

इसी क्रम में सपा, बसपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सभी तरह के समीकरण बिठाने में लगे हुए हैं.

इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार

को एक बहुत बड़ा ऐलान किया है कि वे विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में एक बड़ा गठबंधन कर सकते हैं.

एक साक्षात्कार में अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी के साथ गठबंधन करने पर कहा कि हमारी कोशिश यही होगी

कि उत्तर प्रदेश में सभी छोटे दलों को साथ लिया जाए.

अखिलेश यादव ने कहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी के लिए सभी छोटी पार्टियों के लिए दरवाजे खुले है.

Akhilesh ने कहा है कि यूपी में बीजेपी को हराने के लिए सभी दल एकसाथ आ जाना चाहिए.

उन्होंने कांग्रेस और बीएसपी पर निशाना साधा और कहा कि ये दोनों पार्टियां तय कर लें कि वो किसके पक्ष में है.

अखिलेश यादव ने कहा है, “इन पार्टियों (बीएसपी-कांग्रेस) को तय करना चाहिए

कि उनकी लड़ाई भाजपा से है या सपा से.”

उत्तर प्रदेश में संभावित गठबंधन के समाचार पर अखिलेश यादव ने कहा,

“हमारी पार्टी के दरवाजे सभी छोटी पार्टियों के लिए खुले हैं.

कई छोटे दल पहले से ही हमारे साथ हैं और भी दल हमारे साथ आएंगे”

आपको बता दें कि यूपी में पिछले विधानसभा चुनाव के

अंदर समाजवादी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन हुआ था,

जिसमें उनकी बहुत बुरी हार हुई थी.

ऐसे में इस बार इस बात पर सस्पेंस है

कि क्या ये गठबंधन जारी रहेगा या खत्म हो जाएगा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here