ATM, वेतन, पेंशन, EMI और पोस्ट ऑफिस के कई नियमों में हुआ बदलाव

0
349
ATM

नई दिल्ली : आज एक अगस्त से बैंक ATM ,सैलेरी , ईएमआई,पेंशन,पोस्ट ऑफिस से जुड़े कई नियमों में बदलाव किया गया  हैं.

नए नियमों के लागू होने से जहां उपभोक्ता की जेब पर असर पड़ेगा, वहीं उसकों कई सहूलियतें भी मिलने वाली हैं.

आज से नियमों में हो रहे बदलाव की वजह से अब वेतनभोगी लोगों का वेतन के लिए वर्किंग डे का इंतजार नहीं करना होगा.

छुट्टी के दिन भी खाते में वेतन के पैसे आ जाएंगे.

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी कि नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस 1 अगस्त से लागू हो जाएगा

जिससे अब आपको वेतन के पैसे के लिए चिन्ता करने की जरूरत नहीं होगी.

बता दें कि इन नए नियमों से जहां आपकी वेतन और पेंशन छुट्टी के दिन भी मिल सकेंगे,

वहीं नए नियमों के लागू होने के बाद आप कभी भी अपने EMI,

म्युचुअल फंड की किश्त, गैस, टेलीफोन, बिजली का बिल, पानी के बिल का भी भुगतान कभी भी कर सकेंगे.

जून में ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने नोटिफिकेशन में कहा था

कि 1 अगस्त से एटीएम का इंटरचेंज फीस 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये कर दिया गया है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 9 साल बाद इंटरचेंज फीस में इजाफा किया है.

यह बढ़ोतरी ATM पर आने वाले खर्च और भविष्य के विस्तार योजनाओं को ध्यान में रखकर किया गया है.

जबकि नाॅन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर भी शुल्क 5 रुपये से बढ़ाकर 6 रुपये कर दिया गया है.

आईसीआईसीआई बैंक ने सेविंग अकाउंट होल्डर के लिए नकद लेनदेन, एटीएम इंटरचेंज

और चेकबुक चार्ज के नियमों में आज से बदलाव किया है.

बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अब छह मेट्रो सिटी में ग्राहक एक महीने के भीतर सिर्फ 3 ट्रांजैक्शन फ्री में कर सकेंगे,

इसके बाद के ट्रांजैक्शन पर चार्ज लगेगा.

वहीं, अन्य लोकेशन के लिए पांच ट्रांजैक्शन की छूट दी गई है.

वहीं बैंक की तरफ से कहा गया है कि आज से लिमिट से ज्यादा की लेनदेन पर बैंक 20 रुपए का चार्ज लेगा

और ये चार्ज प्रति फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर होगा. वहीं, नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 8.50 रुपए का चार्ज लगेगा.

इसके अलावा होम ब्रांच से महीने में 1 लाख रुपये तक कैश निकालने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा.

लेकिन 1 लाख रुपये से अधिक कैश ट्रांजैक्शन पर 150 रुपये देने होंगे.

जुलाई में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक ने कहा था कि अब डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा के लिए शुल्क देना पड़ेगा.

IPPB के अनुसार अब हर बार डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा के लिए 20 रुपये प्लस जीएसटी शुल्क देना होगा.

अभी तक यह सर्विस बिलकुल फ्री थी.

यानी अब सुकन्या समृद्धि योजना जैसी पोस्ट ऑफिस से जुड़ी योजनाओं के लिए अगर आप घर पर सेवाएं लेते हैं तो 20 रुपये चार्ज देना होगा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here