Next variant of corona virus

Next variant of corona virus: कोरोना वायरस 2019 से दुनियाभर में तबाही मचा रहा है

हेल्थ डेस्क,लोक हस्तक्षेप

Next variant of corona virus: वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस का अगला वेरिएंट बेहद ही घातक हो सकता है और यह हर तीन में से एक व्यक्ति की जान ले सकता है.

ब्रिटिश सरकार के टॉप वैज्ञानिकों ने इस बात की जानकारी दी है (British Study on Coronavirus Variant).

लंदन के साइंटिफिट एडवाइजरी ग्रुप फॉर इमरजेंसी यानी SAGE ने इसे लेकर दस्तावेज प्रकाशित किए हैं.

जिनमें चेतावनी दी गई है कि भविष्य में आने वाला स्ट्रेन मर्स वेरिएंट की तरह अत्यधिक घातक होगा,

जिसमें इस समय 35 फीसदी मृत्यु दर है.

सरकार के विशेषज्ञों के पैनल ने दावा किया है कि कोई खतरनाक वेरिएंट तब तैयार होता है,

जब वायरस अपने चरम पर होता है, जैसा कि इस समय ब्रिटेन में देखने को मिल रहा है.

देश में बड़े स्तर पर हुए टीकाकरण के बावजूद भी वायरस को रोक पाना मुश्किल होगा.

इस सर्दी में बूस्टर वैक्सीन लगाने और संक्रमण को फैलने से रोकने पर म्यूटेंट वेरिएंट को रोकने में मदद मिल सकती है.

दस्तावेज में कहा गया है कि मंत्रियों को उन जानवरों को मारने या उनका टीकाकरण करने पर विचार करना चाहिए, जिनमें वायरस पनप सकता है.

ताकि एक नए वेरिएंट को बनने से रोका जा सके, जो जानवरों से इंसानों में फैल सकता है.

हालांकि SAGE की रिपोर्ट में वैज्ञानिकों ने केवल सुपर म्यूटेंट वेरिएंट को लेकर चेतावनी दी है,

लेकिन इसका नाम नहीं बताया गया (Study on Coronavirus Variant).

यह भी पढ़ें:Diagnosis & treatment से कोरोना के हल्के लक्षणों को गंभीर संक्रमण में बदलने से रोके

विशेषज्ञों ने कहा है कि अगर आने वाला वेरिएंट बीटा, अल्फा और डेल्टा का मिलाजुला रूप होता है, तो वैक्सीन भी उसपर बेअसर हो सकती हैं.

इस प्रक्रिया को रिकॉम्बिनेशन कहते हैं, जिससे मृत्यु दर बढ़ सकती है.

टीम ने स्वीकार किया है कि वैक्सीन तब तक काम करेंगी, जब तक कि कोई अतिरिक्त शक्तिशाली वेरिएंट उत्पन्न नहीं हो जाता.

लेकिन वैक्सीन पूरी तरह बीमारी को नहीं रोक सकती हैं.

Next variant of corona virus इसलिए भी घातक हो सकता है क्योंकि वैक्सीन पूरी तरह प्रभावी नहीं होती हैं.

राजनेताओं ने कहा कि इस रिपोर्ट से पता चलता है कि सरकार को ‘संतुष्ट नहीं होना चाहिए’

क्योंकि ब्रिटेन वर्तमान में महामारी की तीसरी लहर से बाहर आ रहा है (Study on Coronavirus Next Variant).

राजनेताओं ने कहा कि SAGE की रिपोर्ट से पता चलता है कि हमने अभी तक वायरस को नहीं हराया है.

ब्रिटिश सरकार ने कोरोना वायरस पर नजर रखने,

सरकार को सलाह देने और नए म्यूटेंट पर अध्ययन करने के लिए SAGE का गठन किया है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here