Schools reopening in UP : जाने कब से गुलजार होगें यूपी के स्कूल

0
263
Schools reopening in UP

लखनऊ : Schools reopening in UP : उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में 16 अगस्त से स्कूल खोलने का फैसला किया है.

राज्य में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विद्यालय शुरू होंगे.

पर 1 से 8वीं तक के स्कूल अभी नहीं खुलेंगे,

वहीं स्नातक में एडमिशन प्रक्रिया 5 अगस्त से और 16 अगस्त से पीजी-यूजी की कक्षाएं होंगी,

1 सितंबर से यूजी फर्स्ट ईयर की क्लासेज शुरू होगीं

इस बारे में मुख्यमंत्री आदित्य योगी के साथ एक बैठक में फैसला लिया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआत में 50 फीसदी बच्चे ही स्कूल जाएंगे.

यानी बच्चे अल्टर्नेट डे स्कूल जाएंगे.

इस बारे में आधिकारिक घोषणा उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा करेंगे.

कोरोना के नियमों का करना होगा पालन

Schools reopening in UP : UTTAR PRADESH के सभी स्कूलों को कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का अनुपालन करते हुए खोला जाएगा.

छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क पहनने की अनिवार्यता रहेगी.

छात्रों को स्कूल आने से पहले अपने अभिभावकों से लिखित अनुमति लेनी होगी.

बिना लिखित अनुमति के छात्रों को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

आपको बता दें कई राज्यों में लंबे समय के बाद प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को खोलने का आदेश दिया गया है.

कई राज्य आज से यानी 2 अगस्त से अपने सभी स्कूलों को खोलने की इजाजत दे रहे हैं.

देश के कई राज्यों में लंबे समय के बाद आज से प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को खोला गया है.

पंजाब में प्राइमरी से लेकर सेकेंडरी तक की कक्षाओं के स्टूडेंट्स के लिए आज (सोमवार) यानी 02 अगस्त से स्कूल खुल गए हैं.

वहीं, उत्तराखंड, झारखंड में भी स्कूल-कॉलेज एक बार फिर छात्रों से गुलजार हो रहे हैं.

स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.

स्टूडेंट्स से लेकर टीचिंग स्टाफ तक सभी मास्क पहने हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आए.

आदेश के अनुसार स्कूलों को सेनेटाइज किया गया है.

साथ ही स्कूल में थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइज करने के बाद ही क्लास में स्टूडेंट्स को एंट्री दी गई है.

वहीं पंजाब के स्कूलों में प्री-प्राइमरी से सीनियर सेकेंडरी तक सभी कक्षाएं पहले की तरह (फिजिकल ढंग से) चलाई जाएंगी.

स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा.

स्कूलों में क्लासेज ऑफलाइन मोड में लगेंगी.

छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए खुले स्कूल

छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल आज (सोमवार) 02 अगस्त से 50 फीसदी उपस्थिति के साथ दोबारा खुल गए हैं.

बता दें कि इस साल कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच मार्च में शुरू होने के बाद स्कूल एवं कॉलेजों को फिर से बंद कर दिया गया था.

लेकिन अब एक बार फिर 10वीं और 12वीं कक्षा की ऑफलाइन क्लासेज शुरू हो गई हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here