नवनिर्मित Ram Mandir में 2023 से दर्शन देगें प्रभु राम

0
384
Ram Mandir

Ayodhya : Ram Mandir : राम मंदिर वर्ष 2023 तक तैयार हो जायेगा

और श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन मंदिर में होने लगेंगे. एक न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी सूत्रों के हवाले से दी है.

सूत्रों के हवाले से यह जानकारी भी सामने आयी है कि मंदिर का ग्राउंड फ्लोर वर्ष 2023 तक तैयार हो जायेगा,

हालांकि मंदिर निर्माण का कार्य 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है.

Ram Mandir का ग्राउंड फ्लोर जब पूरा हो जायेगा तो रामलला की मूर्ति को मंदिर में स्थानांतरित कर दिया जायेगा.

योगी आदित्यनाथ जाएंगे अयोध्या, पीएम मोदी कर सकते हैं संबोधित

बता दें कि गुरुवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुरुआत हुए एक साल पूरा हो रहा है।

इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या का दौरा करेंगे।

कहा जा रहा है कि इस इवेंट को पीएम नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली संबोधित कर सकते हैं।

राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त, 2020 को भूमिपूजन किया था.

भूमिपूजन के एक वर्ष कल पांच अगस्त को पूरे हो रहे हैं.

राम मंदिर का निर्माण कार्य 2025 में पूरा होगा.

राम मंदिर का निर्माण एक हजार करोड़ की लागत से संभव है.

वैसे मंदिर निर्माण के लिए तीन हजार करोड़ का दान पहले ही मिल चुका है.

मंदिर तीन मंजिला होगा ऐसी सूचना है.

नौ नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया,

जिसके बाद यहां मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई.

पांच अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया.

मंदिर निर्माण के लिए दान जमा किया जा रहा है. वर्ष 2025 तक मंदिर निर्माण पूरा हो जायेगा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here