PM Kisan Scheme

नई दिल्ली: August 5 ही है, जब 2 साल पहले देश ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को और सशक्त किया था,पीएम मोदी ने कहा कि आज की ये 5 अगस्त की तारीख बहुत विशेष है.

5 अगस्त को ही, आर्टिकल-370 को हटाकर जम्मू कश्मीर के हर नागरिक को हर अधिकार,

हर सुविधा का पूरा भागीदार बनाया गया था.

August 5 यही है जब भारतीयों ने सैकड़ों साल बाद भव्य राम मंदिर के निर्माण की तरफ पहला कदम रखा.

आज अयोध्या में तेजी से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है.

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के पदक जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी खुश हुए.

उन्होंने कप्तान मनप्रीत सिंह, कोच ग्राहम रीड और सहायक कोच पीयूष दुबे से बात की.

कांस्य पदक के लिए खेले गए मुकाबले में भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराकर मेडल जीता.

देश के युवाओं ने हॉकी के अपने गौरव को फिर स्थापित करने की तरफ बड़ी छलांग लगाई है.

पीएम मोदी ने कहा कि हॉकी में आज के हमारे युवा जीत का गोल कर रहे हैं.

हमने जो कीर्तिमान देखे, उसमें भारतीयों का सामर्थ्य और सफलता, चारों ओर नजर आती है.

ओलिंपिक में अभूतपूर्व प्रदर्शन को पूरा देश उत्साहपूर्वक देख रहा है.

जो लोग सिर्फ अपने पद के लिए परेशान हैं, वो अब भारत को रोक नहीं सकते.

नया भारत, पद नहीं पदक जीतकर दुनिया में छा रहा है.

नए भारत में आगे बढ़ने का मार्ग परिवार नहीं, बल्कि परिश्रम से तय होगा.

इसलिए, आज भारत का युवा कह रहा है- भारत चल पड़ा है, भारत का युवा चल पड़ा है.

विपक्ष पर वार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग राजनीति करने में जुटे हैं,

उन्हें देश से कोई सरोकार नहीं है. ये लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद का अपमान कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ये लोग कितनी भी देश के विकास को रोकने की कोशिश में लगे.

देश हर मोर्चे पर आगे बढ़ रहा है, देश कीर्तिमान हासिल करने में लगा था तो ये संसद को रोकने में लगे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि करीब 4 दशक बाद ये स्वर्णिम पल आया है.

जो हॉकी हमारी राष्ट्रीय पहचान रही है, आज हमारे युवाओं ने उस गौरव को फिर से हासिल कर बहुत बड़ा तोहफा दिया है.

August 5 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में बातचीत की.

संतोष इस बात का कि दिल्ली से अन्न का जो एक एक दाना भेजा गया,

वो हर लाभार्थी की थाली तक पहुंच रहा है.

संतोष इस बात का कि पहले की सरकारों के समय यूपी में गरीब के अनाज की जो लूट हो जाती थी,

अब वो रास्ता बंद हो गया है.

यूपी में जिस तरह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को लागू किया जा रहा है,

वो नए उत्तर प्रदेश की पहचान को और मजबूत करती है.

पीएम मोदी ने कहा कि इस कोरोना कालखंड में भी भारतीयों का उद्यम नए प्रतिमान गढ़ रहा है.

जुलाई में जीएसटी का कलेक्शन हो या हमारा एक्सपोर्ट हो, ये नई ऊंचाई छू रहे हैं.

जुलाई में 1 लाख 16 हजार करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन होना बताता है कि अर्थव्यवस्था गति पकड़ रही है.

इस मुश्किल समय में एक भी गरीब ऐसा न हो, जिसके घर में राशन न हो, ये सुनिश्चित करना जरूरी है.

100 साल का ये संकट सिर्फ महामारी का ही नहीं है,

बल्कि इसने कई मोर्चों पर देश और दुनिया की अरबों की आबादी को अपनी चपेट में लिया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि योगी जी ने बीते 4 वर्षों में एमएसपी पर खरीद के नए-नए रिकॉर्ड बनाए.

यूपी में इस साल गेहूं और धान की खरीद में,

पिछले वर्ष की तुलना में करीब दो गुनी संख्या में किसानों को एमएसपी का लाभ पहुंचा है.

डबल इंजन की सरकार ने ये सुनिश्चित किया है कि गरीबों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के लिए बनी योजनाएं जमीन पर तेजी से लागू हों.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here