जेनेवा : WHO New Advisory : कोरोना ने सारे संसार में कहर बरपाया हुआ है,
इस बीच कोरोना पर वैज्ञानिकों द्वारा लगातार किये जा रहे रिसर्च से नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं.
जो की कई बार आम जनता को परेशान कर रही हैं.
वैसे कोरोना से बचने के हथियार के रूप में प्रयोग की जा रही करोना वैक्सीन को आशा की किरण के रूप में देखा जा रहा है.
जिसको देखते हुए ज्यादातर देशों ने युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम चला रखा है.
कोरोना पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक नई एडवाइजरी जारी की है.
जिसमें बताया गया कि कोरोना से ठीक हुए मरीज लंबे वक्त तक ‘पोस्ट कोविड’ परेशानियों का सामना कर सकते हैं,
क्योंकि कोरोना शरीर के अंदर के कई अंगों को प्रभावित कर रहा है.
WHO New Advisory : टेक्निकल हेड मारिया वान केरखोव के मुताबिक लॉन्ग कोविड महामारी के सबसे रहस्यमय पहलुओं में से एक है.
जिसको लेकर WHO लगातार चिंता व्यक्त कर रहा है.
इसके अलावा ये सुनिश्चित किया जा रहा कि इसकी मान्यता है, क्योंकि ये वास्तविक है.
उन्होंने आगे कहा कि बहुत से लोग दुनिया में ऐसे हैं, जो कोविड के दीर्घकालिक प्रभाव से पीड़ित हैं. उनको ये नहीं पता कि ये प्रभाव कितने दिनों तक चलता है.
जिस वजह से वो इस दिशा में और ज्यादा अध्ययन करने की कोशिश कर रहे हैं.
मौजूदा वक्त में WHO लॉन्ग कोविड पीड़ितों पर शोध कर रहा.
इसके अलावा उनके पुनर्वास के लिए भी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं,
ताकि इससे जुड़े सिंड्रोम का पता चल सके और उसे मैनेज करने पर काम हो सके.
वहीं कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों से अपील करते हुए WHO ने कहा कि
जो लोग पोस्ट कोविड परेशानियों से जूझ रहे हैं, वो तुरंत डॉक्टरी सलाह लें.
दुनिया में अब तक 20.1 करोड़ केस सामने आ चुके हैं.
जिसमें से 4,271,371 की मौत हुई, जबकि 18.1 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं.
मौजूदा वक्त में 3.6 करोड़ के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा पीड़ित देश है.
इसके बाद भारत का नंबर है,
जहां अब तक 3.18 करोड़ केस आ चुके हैं.
जिसमें से 4.26 लाख की मौत हुई, जबकि 30,974,748 ठीक हो चुके हैं.