नई दिल्ली : Corona Update : केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,040 नए मामले सामने आए,
जबकि संक्रमण से 117 और मरीजों की मौत हो गई.
वहीं, तटीय राज्य गोवा में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1,71, 608 हो गई.
यहां इस अवधि में 88 लोग संक्रमण मुक्त हुए.
केरल और गोवा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्तियों में संक्रमण के आंकड़े दिए गए.
केरल स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार नए मामलों के बाद राज्य
में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34.93 लाख हो गई है
जबकि मृतक संख्या 17,328 पर पहुंच गई है.
विज्ञप्ति के अनुसार अब तक 32,97,834 लोग ठीक हो चुके हैं
और अभी 1,77,924 मरीज उपचाराधीन हैं.
केरल में संक्रमण की दर 13.49 प्रतिशत दर्ज की गई.
Corona Update : गोवा में कोरोना संक्रमण के 102 नए मामले
इस बीच गोवा के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले एक दिन में संक्रमण
के 102 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,71,608 हो गए.
उन्होंने कहा कि महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 3,156 पर पहुंच गई.
अधिकारी ने कहा कि गोवा में अब तक 1,67,423 लोग ठीक हो चुके हैं.
राज्य में अभी कोविड-19 के 1,029 मरीज उपचाराधीन हैं.
वहीं देश में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ गए हैं.
आज को भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 42,982 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं बीते 24 घंटे में 41,726 लोग कोविड-19 से रिकवर हो गए हैं.
देश में एक दिन में 533 लोगों की मौत हुई है.
फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 4,11,076 है.
वहीं कोरोना से अब तक 4,26,290 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में डिस्चार्ज लोगों की संख्या 3,09,74,748 है.
वहीं देश में पॉजिटिव लोगों की संख्या 3,18,12,114 है.
देश में अब तक 48,93,42,295 वैक्सीन डोज लगाई गई है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,36,579 हो गई है.
वहीं बीते 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 25,060 हो गई.