लखनऊ : UP Election 2022 : यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है.
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी यूपी चुनाव में किस्मत आजमाने की फिराक में है.
ऐसे में असदुद्दीन ओवैसी यूपी के पुराने मुद्दे उठा रहे हैं.
शुक्रवार को ओवैसी ने अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि जब तक जिंदा रहेंगे कौम को बताएंगे कि बीजेपी ने मस्जिद को शहीद किया..
‘आज तक’ न्यूज चैनल के एक कार्यक्रम में AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कहा कि.
अगर बाबरी मस्जिद शहीद न होती तो क्या कोर्ट ऐसा फैसला देता.
कोर्ट के फैसले को ठीक से पढ़ा जाए.
ओवैसी ने कहा कि बाबरी मेरी मस्जिद थी और हमेशा रहेगी.
उन्होंने कहा कि मैं तो इस बारे में खुलकर कहा हूं और आज भी कह रहा हूं.
जब तक हम जिंदा रहेंगे,
हमारी नस्लों को हम बताते रहेंगे कि आजाद भारत में सुप्रीम कोर्ट को धोखा देकर बाबरी मस्जिद को बीजेपी ने शहीद किया था.
और बीजेपी वहां मस्जिद शहीद नहीं करती तो क्या ये आज का फैसला आता। वो मेरी मस्जिद थी, है और रहेगी.
UP Election 2022 : ‘अल्पसंख्यकों को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने क्या किया?’
AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यकों की शिक्षा का स्तर बेहद कम है.
अल्पसंख्यकों को आगे बढ़ने के लिए अपनी राजनैतिक आवाज उठाने की जरूरत है.
उन्होंने सवाल किया कि पांच साल में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अल्पसंख्यकों को आगे बढ़ाने के लिए क्या किया है?