America

नई दिल्ली: America ने 50 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक देने का लक्ष्य हासिल कर लिया है.

भारत ने 7 अगस्त को आधिकारिक तौर पर 50 करोड़ कोविड वैक्सीन (India 50 Crore Covid Vaccine) लगाने का कीर्तिमान स्थापित कर लिया.

अगर भारत की आबादी 130 करोड़ ही मान लें, और पूर्ण वैक्सीनेशन यानी कोरोना की दोनों खुराक देने की बात करें

तो अभी तक 10 फीसदी आबादी को भी दोनों टीके नहीं मिल पाए हैं.

व्हाइट हाउस में COVID-19 डेटा डायरेक्टर साइरस शाहपर ने शुक्रवार रात कहा कि अमेरिका की 33.31 करोड़ आबादी में 50 फीसदी से ज्यादा,

नागरिकों को कोरोना का टीका (50 per cent Americans fully vaccinated)) लग चुका है.

पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 8.21 लाख वैक्सीन डोज लगाई गईं,

जिनमें से 5.65 लाख पहली डोज लेने वाले अमेरिकी थी.

पिछले दो हफ्तों के मुकाबले अमेरिका में दोनों वैक्सीन लेने वालों की संख्या औसतन 44 फीसदी तक बढ़ी है.

America ने कोरोना वायरस (Coronavirus cases) के खतरनाक डेल्टा वैरिएंट (Covid-19 Delta variant ) के कारण ज्यादातर देशों पर यात्रा प्रतिबंधों को कायम रखा है.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह सही है कि भारत टीकों की संख्या के मामले में ज्यादातर देशों से आगे है. ले

किन देश को अपनी आबादी के हिसाब से रफ्तार बढ़ानी होगी.

हालांकि 21 जून को टीकाकरण की कमान पूरी तरह से अपने हाथों

में लेने के बाद देश में वैक्सीनेशन में तेजी दिखी गई है.

पिछले 30 दिन में करीब 14 करोड़ टीके लगे हैं.

जबकि 10 करोड़ टीके महज 20 दिनों में लगाए गए हैं.

देश में रोजाना जितने टीके लग रहे हैं, उनमें दूसरी डोज की तादाद अभी औसतन 18 से 20 फीसदी के करीब है.

पिछले 24 घंटे में 49.55 लाख कोरोना वैक्सीन लगाई गई हैं

औऱ अब तक देश में कुल 50 करोड़ 10 लाख 9609 लोगों को वैक्सीन लग चुकी हैं.

पिछले 24 घंटे के दौरान 39 लाख 41 हजार 560 लोगों को पहली डोज दी गई,

जबकि इस दौरान 11.09 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी गई.

गौरतलब है कि देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू हुआ था.

शुरुआती दौर में हेल्थकेयर वर्करों को टीका लगा, फिर इसमें फ्रंटलाइन वर्करों को जोड़ा गया.

सरकार ने 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की इजाजत दे दी.

एक महीने बाद 1 मई 2021 से 18 से 44 साल के लोगों का भी वैक्सीनेशन देश में शुरू हो गया.

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद 21 जून से कोरोना वैक्सीनेशन

का अभियान पूरी तरह अपने हाथों में ले लिया था.

देश में कोविशील्ड,कोवैक्सीन औऱ रूस की स्पूतनिक वी वैक्सीन लगाई जा रही है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here