नई दिल्ली : CoWin APP पर पंजीकृत हो भारत में अब विदेशी नागरिक भी कोरोना का टीका लगवा सकेंगे.
केंद्र सरकार ने भारत में रहने वाले विदेशी नागरिकों को COVID वैक्सीन लेने के लिए,
CoWin APP पर पंजीकृत होने की अनुमति देने का फैसला किया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि भारत में रहने वाले विदेशी नागरिकों को,
CoWin पर रजिस्ट्रेशन के दौरान पहचान के लिए अपने पासपोर्ट नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
पोर्टल पर पंजीकृत होने के बाद उन्हें टीकाकरण के लिए एक स्लॉट मिल जाएगा.
बता दें कि देश में अब तक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की 51 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी.
भारत को 10 करोड़ का लक्ष्य हासिल करने में 85 दिन लगे.
इसके बाद 45 दिन में 20 करोड़ का लक्ष्य हासिल किया
और 30 करोड़ का लक्ष्य हासिल करने के लिए और 29 दिन लगे.
देश में इसके बाद 24 दिन में 40 करोड़ टीके की खुराक दी गई
और फिर 20 दिन बाद छह अगस्त को यह आंकड़ा 50 करोड़ को पार कर गया.
CoWin APP पर पंजीकृत होने के बाद फिर महज तीन दिन से भी कम समय में देश में एक करोड़ से अधिक टीके की खुराक दी गई.
देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 16 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों और दो फरवरी से अग्रिम मोर्चा के कर्मियों का टीकाकण शुरू हुआ.
टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत एक मार्च से हुई,
जिसमें 60 साल से अधिक और गंभीर रोग से ग्रस्त 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत हुई.