नई दिल्ली : Delta Plus Variant : महाराष्ट्र में Delta Plus Variant के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है.
फिलहाल राज्यय में यह संख्या 21 से बढ़ कर 45 तक पहुंच गई है.
यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी.
इन 45 मरीजों में 27 पुरुष और 18 महिलाएं हैं.
20 मरीज 19 वर्ष से 45 साल के बीच के हैं.
राज्य में रत्नागिरि, जलगांव, पुणे, ठाणे, मुंबई, बीड और औरंगाबाद में यह वेरिेएंट पाया गया है.
जलगांव में सबसे ज्यादा 13 ,रत्नागिरी में 11, मुंबई में 6 ,ठाणे में 5 और पुणे में 3 मरीज हैं.
लेकिन राजेश टोपे ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है.
राजेश टोपे ने कहा कि संबंधित मरीजों का सही इलाज किए जाने का आदेश दिया गया है.
उनका इलाज सही तरीके से किया जा रहा है.
इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हर जिले से 100 सैंपल्स लिए जाते हैं
और उन्हें लैब में भेज कर उनकी जांच जिनोम सिक्वेंसिंग के माध्यम से पूरी करवाई जाती है.
इसी जांच से डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीजों की संख्या बढ़ने की जानकारी सामने आई है.
Delta Plus Variant : फिलहाल संंक्रमण दर स्थिर, ज्यादा संक्रमण वाले जिलों में प्रतिबंध कायम
डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीजों से जुड़े लोगों और वे जहां-जहां से होकर गुजरे हैं,
उन सभी जगहों से संबंधित व्यक्तियों को ढूंढकर उनकी टेस्टिंग की जा रही है.
फिलहाल राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या स्थिर है.
प्रतिदिन साढ़े पांच हजार से लेकर आठ हजार तक पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं.
जिन जिलों में कोरोना संक्रमण की दर ज्यादा है,
ऐसे 11 जिलों में अभी भी लॉकडाउन से जुड़े प्रतिबंध कायम हैं.
इन जिलों में लेवल तीन के प्रतिबंध लगे हुए हैं.
राजेश टोपे ने आम लोगों से कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की.
लॉकडाउन प्रतिबंधों में छूट के बीच डेल्टा प्लस वेरिएंट के बढ़ते हुए मरीज
राज्य में एक तरफ रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई लोकल में यात्रा के लिए आम नागिरकों को 15 अगस्त से छूट दे दी है.
रेस्टॉरेंट और मॉल को लेकर भी प्रतिबंध शिथिल करने के संकेत दिए हैं.
दूसरी तरफ ऐसे समय में राज्य में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीजों की बढ़ती हुई संख्या ने चिंता बढ़ा दी है.