नई दिल्ली : Weather Update : देश कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है.
कुछ राज्यों में हर रोज हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.
राजधानी दिल्ली में आज हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
इसके अलावा बिहार और यूपी के कुछ इलाकों में भी 10 अगस्त से भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.
हिमाचल प्रदेश में भी 15 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा.
उत्तराखंड के लिए भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
इसके अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में व्यापक बारिश होने की संभावना है.
निचले स्तरों में पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.
इन प्रणालियों के प्रभाव में, अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर.
और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग भारी बारिश के साथ व्यापक वर्षा गतिविधि की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा कि अगले 2 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश.
और पूर्वी राजस्थान में छिटपुट भारी बारिश के साथ व्यापक वर्षा होने की संभावना है.
Weather Update : अगले 24 घंटों के दौरान इन राज्यों में बारिश की संभावना
स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम बंगाल, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों.
और पूर्वी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
उत्तर पूर्व भारत, तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप.
और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
शेष पश्चिमी हिमालय, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, शेष उत्तर प्रदेश.
कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह,
छत्तीसगढ़ और बाकी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है.
तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण गुजरात में हल्की बारिश की सम्भावना है.
Weather Update : यूपी, बिहार सहित इन राज्यों में भारी बारिश
मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्से,
बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 10 अगस्त से व्यापक वर्षा होगी तो वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश,
पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 10 और 11 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.
हिमाचल में 15 अगस्त तक बरसात
हिमाचल प्रदेश में 15 अगस्त तक बारिश का क्रम जारी रहेगा.
11 अगस्त को किन्नौर व लाहुल-स्पीति को छोड़ बाकी सभी जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.
11 से 13 अगस्त को प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
उत्तराखंड के लिए येलो अलर्ट
उत्तराखंड में जोरदार बारिश देखने को मिल रही है.
दो दिनों तक राज्य में इसी तरह बारिश होती रहेगी
इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
आईएमडी के मुताबिक सोमवार को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं तीव्र बौछार,
भारी बारिश होगी.
मंगलवार को देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चम्पावत,
पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं तेज बौछार के साथ भारी बारिश की संभावना है.