6 वीं से 8 वीं तक के School जल्द खोलने का आदेश : CM योगी

0
233
School

लखनऊ : School : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस काफी हद तक काबू में आ गया है.

ऐसे में अब प्रदेश पूरी तरह से अनलॉक प्रक्रिया की तरफ बढ़ रहा है.

इसी के तहत राज्य की योगी सरकार ने कुछ अहम घोषणा की.

अब प्रदेश में वीकेंड लाकडाउन को सीमित कर दिया गया है.

साथ में उत्तर प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारी की जा रही है.

यूपी में ऊपरी कक्षा यानी 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 16 अगस्त से खोलने के आदेश पहले ही जारी किये जा चुके हैं.

लेकिन अब निचली कक्षा यानी 6वीं से 8वीं तक के स्कूलों को भी खोलने का फैसला किया गया है.

इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कोरोना की समीक्षा बैठक

में कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक के कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाए.

स्थिति का आंकलन करते हुए इन विद्यालयों में एक सितंबर से पढ़ाई शुरू की जा सकती है.

मालूम हो कि 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के स्कूल खुलने पर सिर्फ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही पढ़ाई को अनुमति दी गई है.

6वीं से 8वीं तक के School को लेकर भी यही फैसला किया जा सकता है.

हालांकि इसे लेकर सरकार की तरफ से गाइडलाइंस जारी की जाएगी.

मालूम हो कि बैठक में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण संबंधी स्थिति में सुधार

को देखते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अधिकारियों को दो दिवसीय साप्ताहिक बंद में आंशिक छूट पर विचार करने का निर्देश भी दिया.

गृह विभाग को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश पेश करने को कहा गया है.

उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन को अब सीमित कर दिया गया है.

अब सिर्फ रविवार को ही बाज़ार बंद रहेगा. शनिवार को बाज़ार खुलेगा.

उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते अब तक वीकेंड लॉकडाउन के तहत शनिवार

और रविवार दोनों दिन बाज़ार पूरी तरह से बंद थे, लेकिन अब इसमें छूट दे दी गई है.

सोमवार से शनिवार तक सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक मूवमेंट की अनुमति होगी.

ये आदेश 14 अगस्त से लागू होंगे. लोगों का मास्क पहनना ज़रूरी होगा.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करन भी जरूरी होगा.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में अफसरों से वीकेंड लॉकडाउन पर विचार करने को कहा था.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here