नई दिल्ली : Mahindra XUV700 से पर्दा उठा दिया है.
कंपनी ने इस एसयूवी को भारत के साथ ही ग्लोबल मार्केट के लिए पेश किया है.
महिंद्रा ने इस एसयूवी में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिए हैं.
इनमें फ्लश डोर हैंडल और ऑटो बूस्टर लैंप्स के अलावा कई और फीचर भी शामिल हैं
XUV700 कंपनी की पहली SUV है, जो महिंद्रा के नए ‘Twin Peaked’ लोगो के साथ पेश की गई है.
कंपनी XUV700 को इसी साल अक्टूबर में लॉन्च करेगी.
Mahindra XUV700 : जबर्दस्त इंजन और पावर
महिंद्रा XUV700 दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी.
इसका mHawk डीजल इंजन (मैनुअल) 420Nm के टॉर्क के साथ 185PS की पावर जेनेरेट करेगा.
वहीं, इस इंजन के साथ आने वाले ऑटोमैटिक वेरियंट में 450Nm का टॉर्क मिलेगा.
XUV700 में मिलने वाला दूसरा इंजन Turbocharged mStallion Gasoline इंजन है,
जो 200PS की पावर और 380Nm का टॉर्क पैदा करता है.
धांसू है डिजाइन और लुक
डिजाइन और लुक के मामले में यह SUV काफी दमदार है और इसे देख कर कहा जा सकता है.
कि रोड प्रेजेंस के मामले में यह सेगमेंट में बेस्ट है.
एसयूवी में दिए गए फ्रंट ग्रिल में बाहर की तरफ झुके हुए वर्टिकल बार लुक को और शानदार बनाते हैं.
इसमें आपको नए डिजाइन के हेडलैंप्स देखने को मिलेंगे जो काफी बड़े C शेप DRLs के साथ आते हैं.
ये डीआरएल नीचे बंपर तक जाते हैं। SUV में पॉप-आउट डोर हैंडल दिए गए हैं, जो बॉडी में छिप जाते है.
ट्विन फाइव स्पोक अलॉय वील्ज से लैस XUV700 में काफी बड़ी और ऐंगुलर टेल-लाइट्स दी गई हैं,
जो इसके रियर लुक बेहद प्रीमियम बनाती हैं.
Mahindra XUV700: कैबिन
इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के लिए नया सिंगल यूनिट पैनल दिया गया है.
इसमें सेगमेंट फर्स्ट सोनी (Sony) का 3D साउंड सिस्टम दिया गया है.कार में लगे 12 स्पीकर्स बेहतरीन म्यूजिक अनुभव देंगे.