Weather उत्तर से लेकर दक्षिण तक भारी बारिश के आसार

0
148

नई दिल्ली : Weather : इस वक्त देश के कई हिस्सों में जमकर बादल बरस रहे हैं.

कई जगहों में तो भारी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है और बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं.

तो वहीं भारतीय मौसम विभाग का ताजा अपडेट कहता है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत,

पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश के आसार हैं.

तो वहीं आज से लेकर अगले 24 घंटों के दौरान यूपी, एमपी और बिहार में जोरदार बारिश की आशंका नजर आ रही है.

UP-MP-बिहार में Alert जारी मौसम विभाग ने यूपी के मेरठ,सहारनपुर, मुरादाबाद ,

बरेली,आगरा और अलीगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

तो वहीं बिहार के अररिया,अरवल,औरंगाबाद,कटिहार ,किशनगंज, कैमूर,

खगड़िया और गया में जोरदार बारिश की आशंका है.

तो वहीं एमपी के उज्जैन, देवास, नीमच, मंदसौर, रतलाम और शाजापुर में भारी बारिश हो सकती है.

आईएमडी ने यहां भी अलर्ट जारी किया है।

पूर्वोत्तर में जमकर बादल बरस सकते हैं

पूर्वोत्तर में जमकर बादल बरस सकते हैं मालूम हो कि मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी.

कि 19 अगस्त तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिलेगी.

और इसी वजह से उसने सबको सचेत रहने के लिए भी कहा था.

विभाग की मानें तो अगले 48 घंटों के दौरान असम-मेघालय समेत पूर्वोत्तर में जमकर बादल बरस सकते हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here