नई दिल्ली : बॉलीवड एक्ट्रेस Swara Bhasker अपने एक बयान के कारण इन दिनों जमकर सुर्खियों में हैं.
सोशल मीडिया पर स्वरा के बयान के कारण अरेस्ट करने की मांग हो रही थी.
वहीं अब उनकी मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है.
क्योंकि दिल्ली में एक वकील ने स्वरा भास्कर के खिलाफ शिकायत की है
और एएफआईआर दर्ज करवाने की गुजारिश की है.
बता दें रविवार को अफगानिस्तान पर तालिबान ने बंदूक के दम पर कब्जा कर लिया है.
जिसके बाद तालिबान की भारत समेत अन्य देशों में आलोचना हो रही है.
इस सबके बीच स्वरा भाष्कर ने इस पर एक विवादित ट्वीट किया जिसमें एक्ट्रेस ने हिदुत्व की तुलना तालिबान से कर दी.
जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स का पारा चढ़ गया और स्वरा को जमकर ट्रोल किया जाने लगा.
इसके साथ ही एक्ट्रेस को अरेस्ट करने की मांग होने लगी.
गुरुवार को दिल्ली के वकील अशोक चैतन्य ने दिल्ली पुलिस के द्वारका नार्थ
थाने में स्वरा भास्कर के खिलाफ शिकायत देकर एफआई दर्ज करने की मांग की है.
‘बता दें, 49 साल के अशोक चैतन्य इंडियन एयर फोर्स में 15 सालों तक काम करने के बाद अब दिल्ली में वकालत कर रहे हैं.
वकील ने पुलिस को दी ये तहरीर
तालिबान आतंक की तुलना हिंदुत्व से करने के बाद एक ओर जहां arrestSwaraBhasker ट्रेंड करने लगा.
वकील अशोक चैतन्य ने मीडिया में कहा
मैंने स्वरा भास्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए शिकायत दर्ज की है,
क्योंकि उन्होंने अपने ट्वीट में हिंदुओं को हिंदुत्व आतंक के रूप में आरोपित किया था.
पुलिस स्टेशन द्वारका नॉर्थ दिल्ली में तहरीर दी गई है.
बता दें ये पहला मौका नहीं है जब स्वरा भास्कर अपने विवादित बयान को लेकर लोगों की आलोचना झेल रही है.
फिल्मों से अधिक सोशल मीडिया पर अधिक एक्टिव रहने वाली स्वरा भास्कर समसमायिक विषयों पर तीखी टिप्पणियां करती रहती है.
इस बार तो एक्ट्रेस ने तालिबान आतंक की तुलना हिंदुत्व से कर दी है.
जिसको लेकर उनकी जमकर आलोचना हो रही है.