बेंगलुरु: कर्नाटक में Corona से रिकवर हुए कुछ मरीजों में ट्यूबरक्लोसिस की शिकायत देखने को मिल रही है.
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के अंदर अभी तक कई तरह की बीमारी होने का दावा किया जाता रहा है.
हाल ही में कोविड से रिकवर मरीजों में ब्लैक फंगस की बीमारी बहुत तेजी से फैली थी.
इस बीच कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोरोना से रिकवर हुए
लोगों के अंदर ट्यूबरक्लोसिस यानि कि टीबी की शिकायत के मामले सामने आ रहे हैं.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर के सुधाकर ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि कर्नाटक में अभी तक 23-25 मरीज ऐसे दर्ज किए जा चुके हैं.
सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी कोविड रिकवर मरीजों की जांच शुरू कर दी है.
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर के सुधाकर ने बताया, ‘कर्नाटक में कोरोना से रिकवर हो चुके रोगियों में टीबी के लक्षण पाए गए हैं.
और राज्य में अभी तक ऐसे 23-25 मामले सामने आ चुके हैं.
हमने एहतियात के तौर पर COVID से ठीक होने वाले सभी व्यक्तियों के लिए टीबी जांच कराने के बारे में फैसला किया .
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में अभी तक तकरीबन 28 लाख लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना और टीबी में मरीज के फेफड़ों पर ही अधिक असर पड़ता है,
ऐसे में टीबी का जल्द पता लगाने में मदद के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने ऐसे लोगों से अपील भी की है, जो कोरोना रिकवर हो चुके हैं.
उन्होंने कहा कि जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं, वो स्वेच्छा से टीबी का इलाज करा सकते हैं.
कर्नाटक में कोरोना की स्थिति.
आपको बता दें कि कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना के 1432 नए मामले दर्ज किए गए
और 27 मरीजों की मौत हो गई है.
इनमें से राजधानी बेंगलुरु में 318 मरीज सामने आए हैं.
वहीं राज्य का पॉजिटिविटि रेट 0.80 फीसदी है. कर्नाटक में अभी एक्टिव केस की संख्या 21,133 है.
वहीं बेंगलुरु में एक्टिव केस 7942 हैं.